Next Story
Newszop

जींद : गैराज में मैकेनिक का अधजला शव मिलने से सनसनी

Send Push

जींद, 1 मई . सफीदों रोड स्थित गैराज के ऊपर बने कमरे में सोए मैकेनिक का अधजला शव मिलने से गुरूवार को सनसनी फैल गई. शव की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. घटना को गंभीरता से लेते हुए फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम की सहायता से साक्ष्यों को जुटाया गया. शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

52 वर्षीय विकास नगर निवासी राजेश सफीदों रोड पर इंजीनियरिंग कालेज के निकट गैराज में काम करता था. बीती रात वह खाना खाकर गैराज के ऊपर बने कमरे में जाकर सो गया. जो गुरुवार को सुबह कमरे में जली हालात में मृत पाया गया. कमरे में रखा सामान जल कर राख हो चुका था. घटना की सूचना पाकर सिविल लाइन थाना प्रभारी विनोद कुमार फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और हालातों का जायजा ले शव का पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया.

घटना की सूचना पाकर पुलिस तथा फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और हालातों का जायजा लिया. पुलिस ने वहां लगे सीसी टीवी कैमरे की फूटेज को भी खंगाला. जिसमें कुछ संदिग्ध दिखाई नही दिया. आशंका जताई जा रही है कि मृतक ने रात को बीड़ी पी होगी और जिसकी चिंगारी से कमरे में आग लग गई और यह हादसा हुआ. सिविल लाइन थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. सीसी टीवी फुटेज को खंगाला गया है. जिसमें कुछ संदिग्ध नजर नही आ रहा है. हालांकि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि मौत के क्या कारण रहे.

—————

/ विजेंद्र मराठा

Loving Newspoint? Download the app now