पूर्वी चंपारण,10 सितंबर (Udaipur Kiran) ।बिहार में पांच पार्टियाँ एकजुट होकर एनडीए के रूप में पंचामृत बनाकर बिहार में विकास की गंगा बहाने का काम कर रही हैं।उक्त बाते बुधवार को पताही प्रखंड क्षेत्र के बखरी में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कही।
सिन्हा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उनकी सरकार के दौरान गरीब और गरीब होते चले गए, जबकि अमीर और अमीर बनते गए। उन्होंने कहा, आज देश में कोई भूख से नहीं मर सकता क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 81 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की व्यवस्था की है।
उन्होंने बिहार सरकार की उपलब्धियाँ गिनाते हुए कहा कि राज्य के हर घर तक बिजली पहुँचाई जा चुकी है और आज लगभग 90 प्रतिशत लोगों को 125 यूनिट तक बिजली उपभोग करने पर कोई बिल नहीं देना पड़ता।
उन्होंने रोज़गार और विकास योजनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने के लिए कृषि आधारित लघु और कुटीर उद्योग स्थापित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही कई नए हवाई अड्डे बनाए जा रहे हैं और हर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है, ताकि बच्चों को पढ़ाई के लिए बाहर न जाना पड़े।
राजद पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि उनकी राजनीति जाति और माफियागीरी पर आधारित है। राजद के लोग बिहार को फिर से लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं। लालू यादव के शासन में चरवाहा विद्यालय खोला गया, जिससे विद्यालय खुद चरवाहा बन गए। माफियागिरी राजद के डीएनए में है।
डिप्टी सीएम सिन्हा ने भरोसा जताया कि बिहार में जातीय राजनीति की लहर अब बिहार को बर्बाद नहीं कर पाएगी और एनडीए राज्य को विकास की नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा। कार्यक्रम को चिरैया विधायक लालबाबू गुप्ता,जदयू जिलाध्यक्ष मंजू देवी सहित अन्य एनडीए नेताओ ने भी संबोधित किया।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
Video viral: दीदी का उतर गया प्रदर्शन का भूत, हुआ कुछ ऐसा की बीच चौरोहे पर बैठ करने लगी...वीडियो देख नहीं रूकेगी आपकी...
“चोली, घाघरा और रंगदारी…”,पवन सिंह ने रिलीज किया बोल्ड सॉन्ग “नाच रे पतरकी”
Asia Cup 2025 : कुलदीप यादव का जादुई स्पेल और रोहित-गिल का धमाका, भारत ने UAE को चटाई धूल
सास की पीठ पीछे` ये बुराइयां करती हैं बहू सामने आई सारी बातें
यूपी में कॉलेजों पर सख्ती! फर्जी डिग्री और दाखिले की होगी गहरी जांच, 15 दिन में CM को चाहिए रिपोर्ट