रांची, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल में सोमवार को आयोजित विशेष समारोह में वरिष्ठ शिक्षक डीके सिन्हा और शिक्षिका सविता सिन्हा को उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्मानित किया गया।
विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें पुष्प-गुच्छ, अंग-वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बिपिन राय ने दोनों शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनकी निष्ठा, परिश्रम और छात्रों के प्रति समर्पण सदैव स्मरणीय रहेगा।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि ऐसे शिक्षक विद्यालय की अमूल्य धरोहर होते हैं, जिनकी प्रेरणा विद्यार्थियों को जीवनभर मार्गदर्शन देती रहती है।
समारोह में शीला रमेश, शालनी प्रसाद और प्राथमिक-माध्यमिक शाखा की प्रभारी अजंता कुमारी तथा अनुपमा रानी ने भी अपने उद्गार व्यक्त कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
'थप्पड़ कांड' का वीडियो वायरल होने पर हरभजन सिंह क्या बोले?
20` सालों से एक ही थाली में खाती थी मां मौत के बाद बेटे को पता चली वजह हो गया भावुक
इस मस्जिद में 45 साल से हो रही गणपति पूजा, जानें कैसे शुरू हुआ रिवाज
यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर से फरीदाबाद हाई अलर्ट पर : विक्रम सिंह
गुरुग्राम: 40 साल पुरानी हुई सीवरेज लाइनें, जाम व ओवरफ्लो रहते हैं सीवर