प. मेदिनीपुर, 25 सितंबर
पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेलदा और केशियारि में बुधवार रात दो अलग-अलग Road Accident ओं में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, बेलदा-केशियारि राजमार्ग पर केशियारि थाना क्षेत्र के फांदाड़ पेट्रोल पंप के पास, बेतहाशा गति से चल रही मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक फुचका व्यवसायी की टॉली से टकरा गई. इस दुर्घटना में फुचका व्यवसायी और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. साथ ही मोटरसाइकिल सवार युवक भी घायल हुआ.
स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल लोगों को बेलदा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, महिला घायल की स्थिति गंभीर होने पर उसे अन्यत्र स्थानांतरित किया गया.
इसी क्रम में, नारायणगढ में भी राष्ट्रीय मार्ग पर एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ और उसे बेलदा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वर्तमान में उसकी हालत अस्पताल में स्थिर बताई जा रही है.
पुलिस ने दोनों दुर्घटनाओं के मामलों में जांच शुरू कर दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
बिहार को तीन नई अमृत भारत ट्रेनों और चार पैसेंजर ट्रेनों की मिलेगी सौगात, अश्विनी वैष्णव दिखाएंगे हरी झंडी
हृदयनाथ मंगेशकर ने लता दीदी की जयंती को बनाया खास, कहा- 'नए कलाकारों को प्रोत्साहित करना हमारा संकल्प'
चेन्नई में टीवीके पार्टी अध्यक्ष और अभिनेता विजय को बम धमकी का मेल, जांच में निकली अफवाह
एशिया कप 2025 फ़ाइनल: भारत को जीत के लिए 6 गेंद में चाहिए 10 रन
Instagram Love Trap: कटनी से मिलने आया, भेड़ाघाट की झाड़ियों में बुझाई 'हवस' फिर शादी से इंकार