– आधुनिक जिम्नेज़ियम का हुआ उद्घाटन
ग्वालियर, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने शनिवार को ग्वालियर प्रवास के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केंद्र (एबीवीटी-सीडीएस) का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने अत्याधुनिक फिटनेस उपकरणों से सुसज्जित नए जिम्नेज़ियम (व्यायामशाला) का उद्घाटन किया, जो दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण की सुविधाओं को और बेहतर बनाएगा।
इस दौरान केन्द्रीय मंत्री के साथ प्रो पंजा लीग से जुड़े अभिनेता प्रवीण डबास, अभिनेत्री प्रीति झिंजियानी तथा भाजपा जिला उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, स्पेशल ओलंपिक भारत (एसओबी) के एरिया डायरेक्टर (एमपी ) मानवेन्द्र सिंह उपस्थित थे। साथ ही देश के कई राज्यों से आए दिव्यांग खिलाड़ी, सीडीएस एवं सीपीडब्ल्यूडी के स्टाफ उपस्थित रहे। इस दौरे के दौरान आगामी प्रो-पंजा लीग सीजन-2 की तैयारियों की समीक्षा भी की गई, जो 5 अगस्त से 21 अगस्त 2025 तक एबीवीटी-सीडीएस में आयोजित की जाएगी।
केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने प्रो पंजा लीग के खिलाड़ियों से संवाद किया और स्पेशल ओलंपिक भारत (एसओबी) के बौद्धिक रूप से दिव्यांग (आईडी) खिलाड़ियों से भी मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने एसओबी द्वारा आयोजित रोलर स्केटिंग इवेंट को भी देखा और खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने केंद्र में चल रही तैयारियों और समावेशी खेल वातावरण पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि देशभर में दिव्यांगजनों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ऐसे ही विशेष खेल सुविधाएं विकसित की जाएंगी, ताकि उन्हें समान अवसर और अनुकूल वातावरण मिल सके। केन्द्रीय मंत्री का दौरा भारत में दिव्यांग खेलों के क्षेत्र को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और समावेशी खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के सरकार के संकल्प को दर्शाता है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
मध्य प्रदेश के एक व्यक्ति ने दोस्त के अंतिम संस्कार में अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए नृत्य किया
IPL 2026: कप्तानी छोड़ेंगे MS Dhoni, खेलेंगे बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज
भारत की विदेश नीति स्वतंत्र... रूस से लगातार तेल खरीदने के भारत के फैसले के साथ खड़ा हुआ चीन, डोनाल्ड ट्रंप को नसीहत
क्या WWE में हो गई है McMahon फैमली की वापसी, SummerSlam के दौरान हुआ कुछ ऐसा
हमें गौरवान्वित किया...CJI गवई ने विश्व चैंपियन बनीं दिव्या देशमुख ने की दादी के छुए पैर, जानें क्या कनेक्शन