– प्रभारी मंत्री, कलेक्टर नहीं करेंगे संदेश का वाचन, देहदान करने वाले व्यक्तियों के परिजन होंगे सम्मानित
भोपाल, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में यह पहला मौका होगा, जब 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर जिला मुख्यालयों पर होने वाले राज्य स्तरी कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन मंत्री, प्रभारी मंत्री, कलेक्टर या अन्य मुख्य अतिथि नहीं करेंगे। इस बार मुख्यमंत्री के सन्देश का एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा। यह जानकारी मंगलवार को उज्जैन कलेक्टर रौशन कुमार सिंह की अध्यक्षता में आगामी स्वतंत्रता दिवस की पूर्व तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में दी गई।
बैठक में बताया गया कि राज्य स्तर पर भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. यादव के द्वारा प्रात: 09 बजे के पूर्व शौर्य स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजली दी जाएगी। ततपश्चात राज्यस्तरीय कार्यक्रम भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। प्रात: 09 बजे से जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन दशहरा मैदान पर किया जाएगा। इस बार स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश वाचन का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से सभी जिलों में किया जाएगा।
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने निर्देंश दिए कि प्रसारण के लिए कार्यक्रम स्थल पर एलईडी स्क्रीन ,इंटरनेट कनेक्शन, साउंड सिस्टम, लगवाए जाने की व्यवस्था नगर निगम के द्वारा की जाए। सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की जाए। एमपीईबी को पावर बेकअप रखने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई करवाने, वहां अस्थाई शौचालय स्थापित करने के निर्देश भी नगर निगम को दिए गए। ईईपीडब्ल्युडी को कार्यक्रम स्थल पर बेरीकेड लगाने, उद्यानिकी विभाग को मंच की साज सज्जा करने, स्वास्थ्य विभाग को कार्यक्रम स्थल पर फर्स्ट एड किट उपलब्ध रखने के निर्देश दिए गए।
स्वतंत्रता दिवस के पूर्व सभी शासकीय भवनों में विद्युत साज सज्जा करने के निर्देश दिए गए। स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिले के स्वतंत्रता संग्राम सैनानी और युद्ध के दौरान सेना के शहीदों के परिजनों को ससम्मान लाने और ले जाने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा जानकारी दी गई कि इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में 05 सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस बार के समारोह में देहदान करने वाले व्यक्तियों के परिजनों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्हें कार्यक्रम स्थल पर लाने और ले जाने की व्यवस्था करने के निर्देंश स्वास्थ्य विभाग को दिए गए। कलेक्टर ने बैठक में समस्त एसडीएम को निर्देश दिए कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तहसील स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि बुधवार 13 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
महाराष्ट्र के जलगांव हत्याकांड में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया
ट्विंकल खन्ना ने किया 'तम्मा तम्मा' पर डांस, उड़ाया खुद का मजाक- 'माधुरी बनने की कोशिश में संजय दत्त जैसी लग रही हूं'
DRDO Guest House Manager Arrested : आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में डीआरडीओ गेस्ट हाउस मैनेजर जैसलमेर से गिरफ्तार
तेजस्वी यादव का आरोप: चुनाव आयोग BJP को दे रहा मतदाता धोखाधड़ी में साथ
शादी की पहली रात आई खामोशी… आंख खुली तो दूल्हा सुन्न रह गया, सामने जो था उसने उसकी रूह हिला दी…!