जयपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एसीबी जयपुर नगर-प्रथम जयपुर टीम की ओर से आय से अधिक संपत्ति में दर्ज प्रकरण में एसोसिएट प्रोफेसर इन्दिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान जयपुर रामअवतार मीणा के अन्य में लॉकर तलाशी में 560 ग्राम सोना मिला जो करीब 72 लाख का होना पाया गया.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति में दर्ज प्रकरण में एसोसिएट प्रोफेसर इन्दिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान जयपुर के रामअवतार मीणा के विभिन्न ठिकानों पर सर्च की गई. जिसमें सर्च के दौरान लॉकर की चाबी मिली जिस पर एसीबी को शुक्रवार को Indian स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा इंदिरा गांधी नगर जयपुर में लॉकर की तलाशी ली गई . जिसमें 560 ग्राम सोना मिला . जिसकी वैल्यूएशन कराने पर वैल्यूअर ने 72 लाख रुपये कीमत बताई. एसोसिएट प्रोफेसर रामअवतार मीणा के अन्य निर्माणाधीन मकान की वैल्यूएशन करवाई जा रही है इसमें और अधिक संपत्ति के सामने आने की सम्भावना है. कार्रवाई जारी है.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
हमारी संस्कृति और परंपराओं का उत्सव है दीपावली: सचदेवा
देसी दवा का बाप है ये छोटा सा हरा पत्ता` 500 पार पहुंचे शुगर को भी खून की बूंद-बूंद से लेगा निचोड़ ब्लड प्रेशर- कोलेस्ट्रॉल का भी मिटा देगा नामों-निशान
सीएम योगी आदित्यनाथ: उत्तर प्रदेश में रक्षा उद्योग का तेजी से होगा विस्तार
क्या पाकिस्तान के एयरस्ट्राइक का बदला लेगा अफगानिस्तान? अफगानी सरकार के प्रवक्ता का आया बयान
बड़ी खबर! जोनाथन ट्रॉट टी20 विश्व कप 2026 के बाद अफगानिस्तान से होंगे अलग