Next Story
Newszop

भाजपा की चिंतन बैठक शुरू, वरिष्ठ नेता सोनापुर में दो दिनों तक करेंगे मंथन

Send Push

गुवाहाटी, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनापुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दो दिवसीय चिंतन बैठक शनिवार को शुरू हो गयी है। इस बैठक में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता अगले दो दिनों तक चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य 2026 के विधानसभा चुनाव और बीटीसी चुनाव के लिए रणनीति तैयार करना है।

सोनापुर स्थित फेयर रिजॉर्ट में आयोजित बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया समेत कई वरिष्ठ मंत्री, विधायक और सांसद हिस्सा ले रहे हैं। बैठक का मुख्य उद्देश्य 2026 के विधानसभा चुनाव और बीटीसी चुनाव के लिए रणनीति तैयार करना है। भाजपा के लगभग सभी मंत्री, विधायक और वरिष्ठ नेताओं की भागीदारी के साथ यह चिंतन बैठक पार्टी के भावी कदमों को लेकर दिशा तय करेगा।

बैठक में शामिल होने के लिए कई भाजपा नेता सोनापुर के फेयर रिजॉर्ट पहुंच चुके हैं। इसमें मंत्री अजंता नेओग, जयंत मल्ल बरुवा, कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य तुली राम रोंगहांग, डिमा हासाओ स्वायत्त परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य देबोलाल गार्लोसा, पूर्व सांसद रामेश्वर तेली, मंत्री डॉ. रनोज पेगू, मंत्री बिमल बोरा, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज बरुवा, विधायक भवेश कलिता, मंत्री चंद्रमोहन पटवारी, मंत्री योगेन मोहन समेत कई प्रमुख मंत्री-विधायक उपस्थित हैं।

इस दो दिवसीय बैठक में पार्टी के संगठनात्मक स्थिति के साथ-साथ राज्य की वर्तमान सामाजिक-राजनीतिक हालात पर भी विस्तार से चर्चा होने की संभावना है।

———–

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Loving Newspoint? Download the app now