पानीपत, 17 अप्रैल . पानीपत जिले में गोरक्षक को सरेआम चोटी पकड़कर घसीटने और मारपीट करने के मामले में चार कर्मचारियों पर गाज गिर गई है. एसपी लोकेंद्र सिंह ने शिकायत मिलने के बाद दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया जबकि एक एसपीओ को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. इसके अलावा हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे ड्राइवर पर भी कार्रवाई करने के लिए विभाग को पत्र लिख दिया है.
पानीपत पुलिस ने बीच सड़क पर गोरक्षक करण की चोटी पकड़कर खींचते हुए मारपीट की थी. करण का आरोप था कि उसने तस्करों की पशु से भरी 2 गाड़ियां पुलिस को पकड़वाई. मगर पुलिस ने कार्रवाई के बजाय उन्हें छोड़ दिया. उसने जब इसका विरोध किया तो उसे रिश्वत दी गई. ये आरोप उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर डायल-112 में तैनात पुलिस कर्मियों पर लगे. मामले की वीडियो भी सामने आई. इसके बाद गोरक्षक की शिकायत पर पानीपत के एसपी लोकेंद्र सिंह ने समालखा के डीएसपी को जांच के आदेश दे दिये थे.
थाना सनोली में दी शिकायत में करण ने बताया कि वह सनौली रोड का रहने वाला है. 16 अप्रैल को अवैध पशु तस्करी की गुप्त सूचना पर वह टीम के साथ सनौली थाने पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस को सूचित किया. सनौली थाना पुलिस यमुना नाका पर खड़ी हो गई. इसके बाद डायल-112 को सूचित किया. पानीपत की ओर से एक बोलेरो गाड़ी आई. पुलिस की मदद से गाड़ी रुकवाई, उसमें छह पशु भरे थे इसे पुलिस की मदद से रुकवाया. पुलिस ने पशुओं की रसीद मांगी तो गाड़ी सवार लोग कोई कागज पेश न कर पाए. यह कार्रवाई नाके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों की तरफ से की गई. करण का आरोप है कि कुछ देर बाद डायल-112 वापस आई और उसे रिश्वत देने का प्रयास किया. उसने रिश्वत लेने से मना कर दिया. कुछ देर बाद एक बड़ा ट्रक पानीपत की ओर से आया, जिसमें करीब 25-30 भैंसें ठूंस-ठूंस कर भरी गई थीं. ट्रक को यमुना नाके पर रोका गया. दोनों गाड़ियां यमुना पुल पर पुलिस नाके पर रोकी गई थीं. इसी दौरान गाड़ियां बहुत तेज गति से उत्तर प्रदेश की तरफ चली गईं. लेकिन पुलिस से कार्यवाही के लिए बोला तो उल्टा पुलिस वालो ने करण की चोटी पकड़ कर घसीटना शुरू कर दिया और चोटी उखाड़ने की कोशिश की.एसपी ने मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए ईआरवी 560 के इंचार्ज ईएचसी सुशील और सनौली नाका इंचार्ज ईएएसआई शिवकुमार को सस्पेंड कर दिया गया किया गया है. वहीं, एसपीओ सकंद को बर्खास्त किया गया है. इसके अलावा ड्राइवर कुलदीप पर कार्रवाई की सिफारिश की है. कुलदीप को फिलहाल ड्यूटी से हटा दिया गया है. इस बारे में डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने गुरुवार को बताया कि एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें एक पुलिसकर्मी गोरक्षक को बालों से खींच कर घसीटता नजर आ रहा था. इस मामले में एसपी को शिकायत भी प्राप्त हुई. वीडियो की जांच करने के बाद उक्त सभी पर कार्रवाई की गई है. शिकायत में अन्य आरोप भी लगाए गए हैं. सभी की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य मिलेंगे, उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
राजस्थान में खनन माफिया का आतंक, कोटा में डंपर ड्राइवर ने किया जवान का 'अपहरण', 20 KM दूर जंगल में फेंका
राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा: अब तक 21.61 लाख आवेदन, अंतिम तिथि आज
शॉर्ट सर्किट से बेकरी में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
झारखंड में दिन में गर्मी और रात में ठंड का एहसास
जेल में बंद कैदी की मौत,परिजनों ने जेल प्रशासन पर पिटाई कर हत्या करने का लगाया आरोप,हंगामा