– गर्मी को ध्यान में रखकर उपलब्ध कराया जा रहा है शरबत, नींबू पानी व ओआरएस
ग्वालियर, 25 अप्रैल . बढ़ते हुए तापमान को ध्यान में रखकर जिले के उपार्जन केन्द्रों पर किसान व हम्माल भाईयों को शीतल जल के साथ-साथ वैलकम ड्रिंक के रूप में नींबू की शिकंजी, ओआरएस व शरबत जैसे पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को हरि लीला विपणन संस्था घाटीगाँव द्वारा संचालित उपार्जन केन्द्र एवं मोहना स्थित खरीदी केन्द्र पर किसानों व हम्माल भाईयों को शरबत पिलाया गया. उपार्जन केन्द्रों पर हुए स्वागत व अच्छी व्यवस्थायें पाए जाने पर किसानों ने सरकार के प्रति धन्यवाद जताया.
कलेक्टर रुचिका चौहान ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को उपार्जन केन्द्र पर अपनी उपज बेचने में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए. सभी केन्द्रों पर शीतल पेयजल व छाया सहित अन्य बुनियादी सुविधायें भी पुख्ता रहें. इसी कड़ी में अत्यधिक गर्मी को ध्यान में रखकर सभी खरीदी केन्द्रों पर ओआरएस की व्यवस्था की गई है. साथ ही सुविधा के अनुसार अन्य शीतल पेय पदार्थ भी किसानों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
जिले में समर्थन मूल्य पर किसान भाइयों से गेहूँ का उपार्जन जारी है. अब तक 2 हजार 717 किसानों से 3 लाख 53 हजार 247 क्विंटल गेहूँ की खरीदी की जा चुकी है. समर्थन मूल्य पर अपना गेहूँ बेचकर गए किसानों को अब तक 28 करोड़ 99 लाख 87 हजार रुपये से अधिक का भुगतान किया गया है. जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी के लिये कुल 41 उपार्जन केन्द्र संचालित हैं.
समर्थन मूल्य पर गेहूँ बेचने के लिये जिले के कुल 13 हजार 574 किसानों ने 40 उपार्जन केन्द्रों पर अपना पंजीयन कराया है. किसानों द्वारा अभी तक 41 संस्थाओं पर 6 हजार 317 स्लॉट बुक कराए जा चुके हैं. किसान भाई अपनी सुविधानुसार मोबाइल फोन से स्लॉट बुक कराकर अपनी उपज समर्थन मूल्य पर बेच सकते हैं. सरकार द्वारा 2600 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीदी की जा रही है. जिसमें 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस शामिल है.
तोमर
You may also like
Jaat Box Office Collection: Sunny Deol की फिल्म ने 16वें दिन कमाए 1.10 करोड़
भारतीय शादियों में घुड़चढ़ी का महत्व और परंपरा
आतंकवादियों के प्रति कोई सहानुभूति नहीं, उन्हें किया जाएगा खत्म : एसपी वैद
चेन्नई और हैदराबाद के बीच अनोखा आईपीएल रिकॉर्ड
हनुमान जी की कृपा से आज इन 6 राशि वालों की खुलेगी किस्मत, जीवन की मुश्किलें होंगी दूर, होगी धन लाभ की प्राप्ति