जबलपुर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जबलपुर महानगर द्वारा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में गत दिनों घोषित हुए एम.बी.ए प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में हुई स्पष्ट त्रुटियों और अनियमितताओं को लेकर बुधवार को विरोध प्रदर्शन कर कुलगुरु को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि त्रुटियों के कारण बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ अपने परिणामों से असंतुष्ट एवं आहत हैं।
एम.बी.ए प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीये सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम आया है परंतु अधिकतर विद्यार्थी का परीक्षा परिणाम संतोषजनक नहीं है, जिससे छात्रों का नुकसान हुआ है।
अतः छात्र हित को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए, विद्यार्थियों के शैक्षणिक भविष्य को ध्यान में रख, तत्काल सुधारात्मक कार्यवाही की मांग की।
विश्विद्यालय प्रशासन से यह मांग रखी है की इस परीक्षा परिणाम का पुनः जाँच कराया जाए।
अभाविप जबलपुर महानगर मंत्री आर्यन पुंज ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और छात्रों के हित को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए। परिणाम की त्रुटियों को तत्काल सुधार कर विद्यार्थियों को जल्द से जल्द न्याय प्रदान किया जाए, साथ ही भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो, इसके लिए ठोस व्यवस्था की जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
शनिदेव का नाम लेकर करें घोड़े की नाल केˈ टोटके गरीब बन जाएगा अमीर बीमार हो जाएगा ठीक
दुष्ट पति में पाएं जाते हैं ये लक्षण कहींˈ आपका भी पति तो नहीं करता है आपके साथ ये सब
नींद में गैर महिला के अश्लील सपने देख रहाˈ था पति बीवी को आया गुस्सा तो कर दिया काण्ड
न करें नजरअंदाज. लीवर को सड़ा देती है येˈ बीमारी आंखों में पीलापन समेत दिखते हैं ये लक्षण
इन 7 रोगों को चुटकी में छूमंतर कर देगाˈ लहसुन हल्दी और लौंग का यह घरेलु मिश्रण पोस्ट को शेयर करना ना भूले