पूर्वी चंपारण,24 अप्रैल . जिला के संग्रामपुर थाना पुलिस ने शराब कारोबार में उत्तरी मधुबनी पंचायत के उप मुखिया शशि महतो व उसकी पत्नी रीता देवी को मधुबनी गांव से गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि मधुबनी गांव में छापेमारी कर ऑफिसर चॉइस फ्रुटी विदेशी शराब 26 लीटर व दो लीटर देशी शराब पकड़ा गया. घर के भुसोली व पानी टँकी के समीप शराब छुपाने के दौरान शशि महतो व उसकी पत्नी रीता देवी को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार शशि महतो उत्तरी मधुबनी पंचायत का उप मुखिया है.बरामद शराब को जब्त कर दोनो को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. वही कुर्की मामले में वारंटी इन्द्रगाछी गांव के मंटु महतो व पुराने केस के मामले में वारंटी दिलीप महतो को भी गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही शराब पीने के मामले में कोटवा थाना क्षेत्र के हीरापुर कोटवा गांव के शंकर सिंह को गिरफ्तार किया गया. सभी को न्याययिक हिरासत में भेज मामले की जांच की जा रही है.
—————
/ आनंद कुमार
You may also like
पहलगाम हमले के बाद उधमपुर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 1 जवान शहीद
जोधपुर में पाक विस्थापितों में खौफ का माहौल! अपील करते हुए कहा - प्रताड़ित होकर आए हिंदू शरणार्थियों को न लौटाया जाए
किसने रखी थी सिटी पैलेस की नींव? वायरल फुटेज में देखें महाराणा उदय सिंह द्वितीय की अनसुनी कहानी
भारत के इस गांव में घुसते ही हाथ में लेने पड़ते हैं जूते-चप्पल, तपती गर्मी में नंगे पैर घूमते है ♩
पहलगाम आतंकी हमले पर देश भर से तीखी प्रतिक्रिया, एकजुट होकर कार्रवाई की मांग