गुवाहाटी, 19 अप्रैल . बशिष्ठ पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर साउकुची इलाके में छापेमारी कर एक महिला ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला की पहचान सजिदा बेगम (32), पत्नी मोहम्मद अजिजुर हक, निवासी थाना अलगापुर, जिला हैलाकांदी के रूप में हुई है.
पुलिस ने महिला के पास से कुल 278.38 ग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की है, जो चार साबुन के डब्बों और 13 प्लास्टिक पैकेटों में रखी गई थी. इसके अलावा उसके पास से 1,49,500 रुपये नगद और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया.
अभियान के दौरान पुलिस ने आरोपित महिला के फाटाशील आमबारी थाना क्षेत्र के दतालपारा, नतून बस्ती स्थित किराए के घर में भी तलाशी ली, जहां से 1800 खाली वायलें और 100 खाली साबुनदानी के डब्बे बरामद किए गए.
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
नक्सल मुक्त हुए ग्राम बड़ेशेट्टी पंचायत को एक करोड़ की राशि स्वीकृतः सुकमा एसपी
जल गंगा संवर्धन अभियान को नागरिकों-जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बनाएं सफल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
एस.एम.एस. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक व अध्यक्ष का निधन
काशी को शीघ्र मिलेगा संगीत पाथवे की सौगात : रविंद्र जायसवाल
सिर्फ घोटाला शब्द पर ही तेजस्वी यादव का खुलता है मुंह और बुद्धि : विजय सिन्हा