इस्लामाबाद, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान के बलूचिस्तान के केच क्षेत्र के जमरान इलाके में सशस्त्र अज्ञात लोगों ने पाकिस्तानी सेना पर ताबड़तोड़ हमले किए। अज्ञात व्यक्तियों ने कल रात जमरान के निवानो क्षेत्र में पाकिस्तान सेना के राशन वितरण वाहन को भी फूंक दिया।
द बलूचिस्तान पोस्ट की बलूची भाषा समाचार सेवा के अनुसार, बंदूकधारियों ने पाकिस्तान सेना के एक काफिले को रिमोट कंट्रोल बम से निशाना बनाया। स्थानीय लोगों के अनुसार, काफिले में शामिल वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। विस्फोट की आवाज दूर तक सुनाई पड़ी।
इन हमलों में पाकिस्तान की सेना को भी भारी नुकसान हुआ है। इस बीच, एक विस्फोट में जमरान के दश्तक इलाके में एक मोबाइल फोन टावर क्षतिग्रस्त हो गया। अभी तक किसी ने भी हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। अतीत में इन क्षेत्रों में स्वतंत्रता समर्थक समूहों ने पाकिस्तान की सेना को निशाना बनाया है।
एक अन्य खबर में बताया गया है कि पाकिस्तान की सेना ने मस्तुंग पर आक्रमण किया है। स्थानीय पत्रकारों के अनुसार, क्षेत्र में 15 से अधिक सैन्य वाहन घूमते देखे गए। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की सेना पिछले सप्ताह से मस्तुंग और कलात पर आक्रमण कर रही है।
————–
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
जब आंखें नम होंˈ सिर झुका हो और बेटी की मोहब्बत बेशर्मी पर अड़ी हो अपनी ही बेटी के आगे हाथ जोड़कर इज्जत की भीख मांगते रहे पिता
श्रीकृष्ण के सुदर्शन चक्र से जलती काशी की रहस्यमयी कथा
अमेरिका में सालभर धक्के खाने के बावजूद भारतीय छात्र को नहीं मिली जॉब, अब कर्जे में डूबा लौट रहा भारत!
ऋषि कंडु और अप्सरा प्रम्लोचा की 907 वर्षों की अद्भुत प्रेम कहानी
शराबी को काटना किंगˈ कोबरा को पड़ गया महंगा सांप मर गया शराबी बच गया