बर्लिन, 28 अप्रैल . इंग्लैंड के स्टार स्ट्राइकर हैरी केन जहां भी खेलते हैं, गोल करने के रिकॉर्ड तोड़ते नजर आते हैं. इंग्लैंड राष्ट्रीय टीम हो, टोटेनहम हॉटस्पर या फिर अब बायर्न म्यूनिख —31 वर्षीय केन ने खुद को एक अजेय गोल मशीन के रूप में स्थापित किया है.
हालांकि, उनके करियर पर एक दुखद साया भी है, 16 साल और 500 से ज्यादा पेशेवर मुकाबले खेलने के बावजूद, अब तक वह कोई बड़ा खिताब जीतने में असफल रहे हैं.
खिताब जीतने के लक्ष्य से जुड़े बायर्न म्यूनिख
इस ‘कभी न जीतने वाले’ खिलाड़ी की छवि से बाहर निकलने के लिए केन ने पिछले साल जर्मन चैंपियन बायर्न म्यूनिख का दामन थामा था.
हालांकि बायर्न इस सीजन में चैंपियंस लीग और जर्मन कप से बाहर हो चुका है, लेकिन बुंदेसलीगा खिताब और 2025 फीफा क्लब वर्ल्ड कप उनके सामने उपलब्ध विकल्प हैं.
बायर्न फिलहाल लीग में तीन मुकाबले बाकी रहते हुए आठ अंकों की मजबूत बढ़त बनाए हुए है, जिससे उनका चैंपियन बनना लगभग तय माना जा रहा है.
निलंबन से लगा झटका
बायर्न की माइन्ज पर 3-0 की जीत के दौरान केन को पहले हाफ में गेंद रोकने के लिए पीला कार्ड दिखाया गया, जो इस सीजन का उनका पांचवां कार्ड था.
बुंदेसलीगा के नियमों के अनुसार, अब केन एक मुकाबले के लिए सस्पेंड हो गए हैं और वे आरबी लीपज़िग के खिलाफ अहम मुकाबला नहीं खेल पाएंगे.
केन ने सिन्हुआ के हवाले से कहा, यह शायद मेरी कहानी का हिस्सा होगा कि मैं लीपज़िग का मुकाबला मिस करूंगा. लेकिन अगर हम खिताब जीतते हैं, तो मैं सबसे ज्यादा जश्न मनाऊंगा.
टीम साथी थॉमस मुलर ने बताया, ड्रेसिंग रूम में वह काफी निराश दिखे.
नियमों पर उठाए सवाल
केन ने जर्मन नियमों की आलोचना करते हुए कहा, यह पागलपन है कि मुझे एक ऐसे मुकाबले में निलंबित किया गया, जबकि मेरा पहला पीला कार्ड सीजन के पहले मैच में आया था. नियमों को प्रीमियर लीग की तरह बदला जाना चाहिए.
मुलर ने भी रेफरी की संवेदनशीलता की कमी पर सवाल उठाए, जबकि जर्मन मीडिया ने केन को नियमों से अवगत रहने की सलाह दी.
केन ने कहा, यह कतई पीला कार्ड नहीं था, और जोड़ा, कुछ लोग हमारे एरिना में ध्यान आकर्षित करने के लिए आते हैं.
रेफरी आयुक्त मार्को फ्रिट्ज ने रेफरी के फैसले को नियमों के अनुरूप 100 प्रतिशत सही बताया, हालांकि उन्होंने सख्ती और विवेक के बीच संतुलन बनाए रखने की चुनौती भी मानी.
जल्द मिल सकता है पहला बड़ा खिताब
हालांकि यह झटका हैरी केन और बायर्न दोनों के लिए थोड़ा ‘कड़वा’ जरूर है, लेकिन अच्छी खबर यह है कि अगर इस वीकेंड बायर्न खिताब जीतता है, तो केन 10 मई को बोरूसिया मोएंशनग्लाडबाख के खिलाफ मुकाबले के बाद टीम के साथ जश्न मनाते नजर आएंगे.
थॉमस मुलर ने कहा, यह हैरी और हमारे लिए थोड़ा कड़वा पल है, लेकिन ट्रॉफी उठाना इस दर्द को काफी हद तक भर सकता है.
—————
दुबे
You may also like
धर्मनगरी हरिद्वार में लग्जरी कार से 110 किलो गौमांस बरामद, एक गिरफ्तार
अक्षय तृतीया पर ज्वेलरी की मांग में हो सकती है 10-15 प्रतिशत की बढ़ोतरी
श्मशान में बिना लकड़ियों के जल रही थी चिता, गांववाले भागे-भागे पहुंचे थाने, कहा- गांव में कोई नहीं मरा, फिर… ⤙
Start Your Own Incense Sticks Business: Government Support and High Profit Potential
सज-धज कर पार्लर से लौट रही दुल्हन के साथ हुआ कांड.. मुंह देखता रह गया दूल्हा, सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे होश ⤙