सिलीगुड़ी, 04 मई . राजगंज ब्लॉक के मंतादारी इलाके में लापता महिला का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृत महिला का नाम पुष्पा राय (38) है.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पुष्पा शनिवार सुबह अपने घर के पास के खेत में बकरियां चराने गई थी. तब से वह लापता थी. पुष्पा की काफी खोजबीन के बाद भी परिवार को उसका कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने पुष्पा का शव उसके घर के पास एक तालाब में देखा. बाद में इसकी सूचना गाजोलडोबा चौकी की पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया.
पुलिस के तरफ से बताया गया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा. पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है.
/ सचिन कुमार
You may also like
Chanakya Niti: ये आदतें आपको समय से पहले बूढ़ा बना सकती हैं!
दिल्ली में महिला महा जनसुनवाई का आयोजन, समस्याओं का मिलेगा त्वरित समाधान
विकास योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने पर दिया जोर
शराब पीकर वाहन चलाने पर 17 चालक गिरफ्तार
किडनी स्वस्थ रहेगी तो जीवन सुरक्षित रहेगा। इसे बचाना है तो इन 5 गलत आदतों को आज से ही छोड़ दो 〥