अररिया, 23 अप्रैल .
फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर बुधवार को नेपाल के जनकपुर से बुधवार को भटक कर एक नाबालिग लड़की पहुंच गई. प्लेटफार्म संख्या एक पर नाबालिक लड़की लावारिस अवस्था में मिली. नाबालिग लड़की के पीछे कुछ लड़के पड़े हुए थे. जिसकी जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ के प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह और प्रलाश कुमार लड़की को अपने साथ आरपीएफ कार्यालय लाई. जिसके बाद जागरण कल्याण भारती के संजय कुमार को इसकी जानकारी दी गई.
सूचना पर जागरण कल्याण भारती की टीम फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंची और बच्ची का काउंसलिंग की.जिसके बाद पता लगा की बच्ची नाबालिग है और दो महीने पूर्व इसकी शादी की गई है. लड़की नेपाल के जनकपुर धाम की रहने वाली है और बच्ची के पास किसी तरह का पहचान पत्र नहीं है. जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ने इसकी सूचना जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक एवं बाल कल्याण समिति के सदस्य नीतेश कुमार पाठक को दी.
बाल संरक्षण इकाई ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन अररिया की तरफ से जिला बाल संरक्षण इकाई अररिया की सदस्य एवं समाजसेवी पिंकी कुमारी एवं टीम को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर भेजा और बच्ची को अपने हैंड ओवर लिया.
इस ऑपरेशन में जागरण कल्याण भारती के संजय कुमार, दीपक कुमार पासवान,आरपीएफ के प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह,प्रलाश कुमार की भूमिका अहम रही.
/ राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
अक्षय तृतीया पर राजस्थान के इन 18 गांवों में नहीं बजती शहनाइयां और ना ही मंदिर की घंटियां, वजह जानकर हो जाएंगे उदास
बस रोककर नमाज पढ़ने वाले ड्राइवर के खिलाफ विवाद, मंत्री बोले- जांच करेंगे
मेरठ का अजब-गजब मामला: पति की दाढ़ी से थी नफरत, क्लीन शेव देवर संग हुई फरार, अब मांग रही 5 लाख!
गायों के पेट में यहां कर रहे सुराख, वजह जानकर आप रह जाएंगे हैरान 〥
प्रधानमंत्री मोदी तीन राज्यों के दो दिवसीय दौरे पर आज से, सबसे पहले मुंबई में करेंगे वेव्स का उद्घाटन