जयपुर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए पांच हजार रुपए के ईनामी फर्जी चयनित वरिष्ठ अध्यापक अरुण कुमार मीणा को गिरफ्तार किया है। एसओजी की जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपित ने अपनी जगह पर डमी कैंडिडेट बिठाकर परीक्षा पास कर नौकरी हासिल की थी और पिछले कई समय से एसओजी की पकड़ से भाग रहा था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) एसओजी वीके सिंह ने बताया कि एसओजी ने पांच हजार रुपए के ईनामी फर्जी चयनित वरिष्ठ अध्यापक अरुण कुमार मीणा (26) निवासी टोंक को गिरफ्तार है। जो 24 दिसम्बर 2022 और 29 जनवरी 2023 को दो परीक्षाओं में शामिल हुआ था। दोनों के सेंटर टोंक में थे और दोनों ही परीक्षा खुद नहीं बैठ कर डमी कैंडिडेट बिठा कर परीक्षा दिलाई थी। आरोपित वरिष्ठ अध्यापक द्वितीय श्रेणी प्रतियोगी परीक्षा 2022 में फर्जी तरीके से चयनित हुआ। इसके कारण आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर एसओजी ने उस पर पांच हजार का इनाम भी रखा। आरोपित पर धोखाधड़ी, जालसाजी और परीक्षा अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज हैं। अब पुलिस डमी परीक्षार्थियों और अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
टीम तुलसी पटेल के 24 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
हथियार के साथ जेवर दुकान में घुसे डकैतों के पीछे ससुराल वालों का हाथ
अनूपपुर: मार्यादा भूले शिक्षक, लूंगी डांस गाने पर जमकर लगाये ढुमके
अनूपपुर: दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला एवं चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल
मंदसौरः 12 सितम्बर को मुख्यमंत्री आ सकते है मल्हारगढ़ व गांधी सागर