रांची, 19 अप्रैल . झारखंड के अधिकांश जिलों में दिन में गर्मी और रात में ठंड का एहसास हो रहा है. रांची में मौसम के मिजाज में देखते ही देखते बदल जा रहा है. यहां तेज धूप के बीच आसमान में काले बादल बन रहे हैं और अचानक झमाझम बारिश और ओलावृष्टि हो रही है. शुक्रवार को कुछ ऐसी ही स्थिति देखने को मिली. मौसम विभाग के अनुसार
राजधानी रांची सहित राज्य के कई जिलों में तापमान सामान्य से कम रहा. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है, जबकि पिछले वर्ष अप्रैल माह में कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार था. पिछले वर्ष 24 अप्रैल को गोड्डा में अधिकतम तापमान 44 डिग्री के पार था, जबकि इस वर्ष 19 अप्रैल को तापमान 25.5 डिग्री है. इसके अलावा पिछले वर्ष 24 अप्रैल को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम में लू चल रही थी. वहीं इस बार पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर में तापमान 34.6 डिग्री है.
10 जिलो में तापमान था 40 डिग्री के पार
वर्ष 2024 में झारखंड के 10 जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार था. इनमें पूर्वी सिंहभूम में 43.7 डिग्री, पलामू में 41.2 डिग्री, देवघर में 41.1 डिग्री, गढ़वा में 41.1 डिग्री, जामताड़ा में 41.9 डिग्री, पाकुड़ में 43.4 डिग्री, सरायकेला-खरसावां में 43.4 डिग्री,साहिबगंज में 41.4 डिग्री,सिमडेगा में 40.2 डिग्री और
पश्चिमी सिंहभूम में अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस था.
वहीं शनिवार को रांची में तापमान 32.4, जमशेदपुर में 34.6, डालटेनगंज में 39.6 और बोकारो में अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
करोड़ों की मालकिन की 10 दिन तक घर पडी सडती रही लाश, चूहों ने कुतरा चेहरा, घरवाले ⑅
Over 7,000 Rural Women Join Sakhi Utsav 2025, Pledge Empowerment
मुंबई एयरपोर्ट 8 मई को 6 घंटे के लिए रहेगा बंद, नहीं उड़ेंगी फ्लाइट्स, जानें वजह
पाली में शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन का भागना, शहर में मची खलबली
पिता ने की क्रूरता की हद पार, बेटी के साथ किया ऐसा सुलूक, पुलिस भी रह गई हैरान ⑅