सिलीगुड़ी, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) . स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और मेडिकल चौकी की पुलिस ने कावाखाली इलाके में अभियान चलाकर करोड़ों रूपये की ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से एक किलो 907 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. जबकि एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया गया है. गिरफ्तार तस्करों के नाम हेमराज देवनाथ और मोहम्मद सद्दाम है.
सूत्रों के अनुसार, मालदा के कालियाचक से एक चार पहिया वाहन से सिलीगुड़ी में ब्राउन शुगर की तस्करी की योजना थी. जिसकी गुप्त सुचना एसओजी की टीम को लग गई. सूचना के आधार पर कावाखाली इलाके में एसओजी और मेडिकल चौकी की पुलिस ने Monday दोपहर अभियान चलाकर वाहन को रोका और उसकी तलाशी ली. इस दौरान वाहन के सीट के नीचे से तीन पैकेट ब्राउन शुगर बरामद हुआ, जिसका वजन करीब दो किलो है. जबकि अनुमानित बाजार मूल्य दो करोड़ रुपये आंकी गई है. इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस दोनों तस्करों को मंगलवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश करेंगी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
असम के मुख्यमंत्री ने दुर्गा सप्तमी पर दी शुभकामनाएं
7 साल के छात्र को उल्टा लटकाया, मारे दनादन थप्पड़, फिर वीडियो… पानीपत के स्कूल में हैवानियत की सारी हदें पार
एशिया कप में मोहसिन नक़वी से ट्रॉफ़ी न लेने का फ़ैसला किसका था और कैसे हुआ तय?
राजस्थान में चाइल्ड एक्टर वीर शर्मा की दुखद मौत, आग लगने से हुआ हादसा
29 सितंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से