गुवाहाटी 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी के बाहरी इलाके में हुए ट्रक हाईजैकिंग मामले में शामिल दो शातिर अपराधियों को सोनापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि सोनपुर थाना क्षेत्र के मेधिकुची इलाके से घर के निर्माण सामग्री लेकर कछार जिला मुख्यालय शहर सिलचर की ओर रवाना हुए ट्रक (एएस-01जेसी- 4557) को कुछ लोगों द्वारा बीच रास्ते से ही हाईजैक कर लिया गया था । घटना के संबंध में सोनपुर थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी।
दर्ज प्राथमिक की के आधार पर सोनपुर पुलिस ने शिवसागर के हलोवाटिंग इलाके से स्थानीय पुलिस की मदद से ट्रक को बरामद किया। कई अन्य जगहों पर अभियान चलाकर ट्रक में लोड कुछ सामग्री को बरामद किया गया।
इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान भास्कर सूतिया और उत्पल दास के रूप में की गई है। पुलिस इस संबंध में पहले से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच कर रही है। वहीं इस मामले में शामिल अन्य आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
You may also like
होलिका मंदिर के पास तारबंदी तोड़े जाने पर भड़का गुस्सा, SDM प्रीति सिंह ने दी सख्त चेतावनी!
सुहागरात की सेज पर पहुंचते ही चीख पड़ी दुल्हन, बहू की आवाज सुनकर कमरे की तरफ दौड़ पड़े ससुराल वाले`
चक्रधर समारोह-2025, सुश्री आरू साहू आज छत्तीसगढ़ी लोकगीतों की प्रस्तुति देकर स्थानीय संस्कृति की बिखेरेंगी छटा
मनोरंजन से भरपूर 'डू यू वाना पार्टनर' का ट्रेलर रिलीज
पिस्तौल के दम पर लूटपाट करने वाले छह बदमाश गिरफ्तार