बाराबंकी, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . थाना बड्डूपुर क्षेत्र में शराब पीकर आये पुत्र ने पिता की डांट से क्षुब्ध होकर अपने शरीर पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा ली. इस हादसे में वह गंभीर रूप से झुलस गया. परिजनों की मदद से उसे एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी फतेहपुर भेजा गया.
घटना थाना बड्डूपुर क्षेत्र की है. जहां पर स्थानीय निवासी अरकिल (24) देर शाम शराब के नशे में घर पहुंचा. घर पर मौजूद पिता ने बेटे को शराब के नशे में देखकर पिता फूलचंद ने जमकर उसे डांट दिया. जिससे पिता पुत्र के बीच जमकर बहस होने लगी. इस दौरान डांट से क्षुब्ध बेटे ने घर में रखा पेट्रोल शरीर पर डालकर आग लगा ली. आग की जद में आते ही युवक ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया. चीख-पुकार सुनकर दौड़े परिजनों ने किसी तरह से आग बुझाई और आनन-फानन में सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया. जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया.
इस सम्बंध में सीएचसी प्रभारी अवनीश चौधरी ने बताया, युवक क़रीब 20 प्रतिशत झुलस चुका है जिसका इलाज किया जा रहा है समय पर परिजन उसे अस्पताल ले आने की वजह से जल्द ही युवक की हालत में सुधार हो जाएगा.
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
You may also like

छाती में जमा हुआ कफ 2 मिनट में बाहर! सिर्फ़ 2–3 रुपये के इस घरेलू उपाय को ज़रूर आज़माएँ।

सात ऐसे पीले फ्रूट्स जो आपके कोलेस्ट्रॉल को घटाकर दिल की बंद नसों को खोल सकते हैं, कोलेस्ट्रॉल घटाने के लिए जरूर खाएं ये फल

सिर्फ दिनों के लिए चीनी छोड़ कर तो देखो फिर देखो क्या होता है चमत्कार, रिजल्ट देख कर आप भी कहेंगे वाह

ऑपरेशन से पहले १ बार करें ये उपाय, चर्वी की गांठें, स्तन की गांठें चुटकी में पिघल जाएगी। सिर्फ़ 11 दिनों में दिखेगा रिजल्ट

मुख्यमंत्री ने सभी फिटनेस प्रेमियों को 2 नवंबर को होने वाले कश्मीर मैराथन-2025 में भाग लेने का दिया खुला निमंत्रण




