हरदोई, 25 अप्रैल शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित वक्फ सुधार जन जागरण अभियान कार्यशाला में पहुंच प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने बताया कि वक्फ बिल सुधार की मुख्य बातों को दबाकर विपक्ष मुसलमानों को बरगलाने का काम कर रहा है. विपक्ष नहीं चाहता जैसे अन्य समाज विकास की गति को पकड़ रहे है, वैसे मुसलमान समाज का हर वर्ग आर्थिक सामाजिक, शैक्षिक रूप से सशक्त और समृद्ध हो सके.
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा वक्फ बिल में जो सुधार लाई है, उससे विपक्षियों के दोगले चेहरों से पर्दा हट गया है. गरीब पिछड़े मुसलमानों को पता लगने लगा है कि असल में उनका हक भाजपा ने नहीं बल्कि उनके खुद के खैरख्वाह बने की होड़ लगाने वाले उनके अपने समाज के नेताओं ने ठगा है.
अभियान के दौरान जनता तक अपनी बात सार्थक रूप से पहुँचे, इस दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बिंदुओं पर इस कार्यशाला में मार्गदर्शन किया जाएगा. कहा कि नए वक्फ बोर्ड कानून के जरिए गरीब मुस्लिमों के हितों का संरक्षण और आदिवासियों, सरकारी जमीनों और सर्व समाज की जमीनों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है. यह बिल हर समाज के साथ न्याय करने वाला है. इंडी गठबंधन के दल तुष्टीकरण के चलते विरोध कर रहे हैं.
नया वक्फ कानून कट्टरपंथी वोटबैंक की राजनीति करने वालों को बेनकाब करेगा. यह केंद्र सरकार का ऐतिहासिक और क्रांतिकारी कदम है.
बताया कि सच्चर कमेटी ने सरकार से कहा कि मुतवल्लियों और भ्रष्ट अधिकारियों को निलंबित किया जाय. जिन्होंने वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा किया है उसे खाली कराई जाए. देश के स्तर पर एक कॉरपोरेशन बनाइए. वक्फ संपत्तियों का उपयोग करके गरीब मुसलमानों के जीवन को बेहतर बनाए. 2006-2014 तक देश में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार रही. सच्चर कमेटी की रिपोर्ट मानने की बात तो दूर कांग्रेस सरकार ने 2013 में इस वक्फ अधिनियम में एक नया संशोधन लाई और वक्फ संपत्तियों की लूट में और छूट दे दी.
जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने कहा कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट जो तत्कालीन कांग्रेस सरकार से अपेक्षा करती थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सच्चर कमेटी की रिपोर्ट को कूड़े से निकाला और अध्ययन किया. वक्फ बोर्ड के द्वारा जो लूट हुई है, उसे कांग्रेस ने किया है, मुस्लिम नेताओं ने किया है या ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के पदाधिकारियों ने किया है. मुस्लिम समाज के घर-घर में पर्चा बाटेंगे. वक्फ अधिनियम मुसलमान को जीवन को कैसे खूबसूरत करने वाला है यह मुस्लिम समाज को बताएंगे.
कार्यक्रम में नपाप अध्यक्ष सुखसागर मिश्र, जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री, प्रीतेश दीक्षित, संदीप सिंह, जिला महामंत्री सत्येंद्र राजपूत, ओम वर्मा, जिला मंत्री अविनाश पांडे, अजय शुक्ल, नीतू चंद्रा, मीना वर्मा, रामनंदिनी, जिला मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक सह मीडिया प्रभारी परेश गुप्ता, सत्यम शुक्ल आदि उपस्थित रहे.
/ अंबरीश कुमार सक्सेना
You may also like
मेरठ में गर्भवती प्रेमिका की हत्या: युवक और उसके दोस्तों का खौफनाक प्लान
नियंत्रण रेखा पर फिर गोलीबारी, सेना ने पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब
बॉलीवुड के 10 एक्टर्स जो नहीं पीते शराब… आज तक नहीं लगाया इन्होंने शराब को हाथ ⤙
Asaduddin Owaisi Terms Pakistan As ISIS: 'आतंकी संगठन आईएसआईएस जैसा है पाकिस्तान', असदुद्दीन ओवैसी ने बोला पड़ोसी मुल्क पर तीखा हमला
Porsche 911 Spirit 70 Debuts at Shanghai Auto Show as Retro Tribute to the 1970s