झांसी, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में ऑपरेशन क्लीन अभियान के अंतर्गत गुरसरांय थाना पुलिस और स्वाट की सयुंक्त टीम कीशातिर वाहन चाेर गिराेह से मुठभेड़ हाे गई। कार्यवाही के दाैरान पुलिस की गाेली लगने से एक वाहन चाेर घायल हाे गया, जबकि तीन ने समर्पण करदिया। घायल काे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी ग्रामीण डॉ. अरविन्द कुमार व सीओ गरौठा आसमा वकार ने बताया कि गुरसरांय थाना क्षेत्र में लगातार ट्रैक्टर-ट्राली की चोरियों की घटनाएं बढ़ रही थीं। इन घटनाओं को गंभीरता से लेकर एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने स्वाट टीम और गुरसरांय पुलिस को निर्देश दिए थे। थाना पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीमाें ने बीती रात मोठ से एरच जाने वाले मार्ग के जंगल में संदिग्ध बदमाशों काे घेर लिया। पुलिस काे देख बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे।
पुलिस टीम ने पीछा करते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश राजा बाबू उर्फ कृष्णकांत निवासी खुशीपुरा टोडी फतेहपुर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसके अन्य साथी बृजेंद्र कोरी, संजीत अहिरवार व छोटू रायकवार निवासी मथनिया गुरसरांय ने पुलिस टीम के सामने घबराकर समर्पण कर दिया। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से दो ट्रैक्टर, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार आराेपिताें के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like
टीम इंडिया के लिए आई अच्छी खबर, Asia Cup 2025 में वापसी के लिए तैयार है ये स्टार खिलाड़ी
मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को नागालैंड का अतिरिक्त प्रभार
लोकतंत्र को मजबूत बनाती हैं शुद्ध मतदाता सूचियां : चुनाव आयोग
कृष्ण जन्मोत्सव पर इस्कॉन मंदिर में उल्लास में डूबे विदेशी भक्त
Bihar Crime News: बक्सर के पास मालगाड़ी पटरी से उतरी, डाउन में परिचालन बाधित, औरंगाबाद में डूबने से दो की मौत