पटना/आरा, 02 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Bihar में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है. सभी दलों के नेता जनता को लुभाने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी sunday को Bihar में दो जनसभा और एक रोड शो कर रहे हैं. उन्होंने अपनी पहली जनसभा आरा में की और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के संकल्प पत्र में किए गए वादों को हर हाल में पूरा करने का दावा किया. उन्होंने विपक्षी महागठबंधन पर निशाना भी साधा.
Bihar के आरा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि राजग का संकल्प है कि Bihar के युवा Bihar में काम करें और Bihar का नाम रोशन करें. इसके लिए हमने आने वाले दिनों में एक करोड़ रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का वादा किया है. यह सिर्फ एक घोषणा नहीं है, इसे साकार करने के लिए हमने एक ठोस योजना पेश की है. उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में किए गए वादों को राजग पूरा करती है और आगे भी पूरा करेगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘विकसित Bihar, विकसित भारत’ की नींव है. विकसित Bihar का उनका विज़न औद्योगिक विकास और युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर पैदा करने पर केंद्रित है. उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि आपके (Biharवासियों के) सपने ही हमारा संकल्प हैं. इस बार भी Bihar की जनता राजग को रिकॉर्ड मतों से चुनाव जिताएगी. उन्होंने आगे कहा कि ‘जंगल राज’ के नेता सबसे करारी हार का रिकॉर्ड बनाएंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित Bihar के लिए राजग ने एक ईमानदार और दूरदर्शी घोषणापत्र पेश किया है. हमारी सभी योजनाएं और नीतियां Bihar के तेज विकास के लिए समर्पित हैं. एक तरफ राजग का ईमानदार घोषणापत्र है, वहीं दूसरी तरफ ‘जंगल राज’ गठबंधन ने अपने घोषणापत्र को धोखे और झूठ का दस्तावेज बना दिया है.
प्रधानमंत्री ने कहा, मैं ‘जंगल राज’ वालों से कहना चाहता हूं कि ये भगवान जैसे लोग, बेवकूफ नहीं हैं. ये जनता है; ये सब जानती है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रख कर तेजस्वी यादव को Chief Minister का चेहरा घोषित कराया. तेजस्वी पर सहमत नहीं थी कांग्रेस. घोषणा पत्र में भी कांग्रेस की नहीं सुनी गई. चुनाव के पहले ये हाल है, चुनाव के बाद सर फुटौव्वल करेंगे. सुशासन राजग ही दे सकता है, दे रहे हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
You may also like

भारत की 5 जेलें जहां घूमने का है अनोखा अनुभव

खोलˈ रखी थी पान की दुकान, चल रहा था गजब का खेल, पुलिस जब मौके पर पहुंची, उड़ गए होश﹒

विधि विभाग की वेबसाइट पर स्थानीय कानूनों को सार्वजनिक करने के लिए पत्राचार करेगा चेंबर

मंदसौर : देव डूंगरी माता मंदिर में टोकन दर्शन शुल्क के रूप में प्रचारित होने से बनी भ्रम की स्थिति

इनˈ 5 लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है इस सफेद चीज का सेवन फायदे जान आज से ही लगेंगे खाने﹒





