मीरजापुर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । अदलहाट थाना क्षेत्र के बरीसलाहपुर गांव के पास रविवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। ईंट लेकर लौट रहा ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उस पर सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, सिकिया गांव निवासी संजय यादव (34) पुत्र जोखू यादव अपने साथी संजय उर्फ गब्बर (30) पुत्र रामसेवक के साथ ईंट जमालपुर पहुंचाकर लौट रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा। हादसे में चालक संजय यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि संजय उर्फ गब्बर गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंचे सब-इंस्पेक्टर कमला शर्मा ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, ट्रैक्टर मालिक राजेश यादव पुत्र पन्ना यादव निवासी भभुआर की तहरीर पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
FASTag Annual Pass: इन हाईवे और एक्सप्रेसवे पर लागू नहीं होगा FASTag वार्षिक पास, जान लें कारण
दवाएं` छोड़ दीजिए लिवर को फिर से ताकतवर बनाने का देसी नुस्खा छिपा है जामुन में जानिए कैसे
बरसात आते ही आपके भी झड़ने लगते है बाल, तो करें ये आयुर्वेदिक इलाज
Weather Update – दिल्ली समेत इन राज्यों की हालत बिगाडी बारिश ने, जानिए मौसम का हाल
Asia Cup 2025- भारत के ये खिलाड़ी नहीं जाएंगे एशिया कप के लिए UAE, जानिए इनके बारे में