रायपुर 25 मई . राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पिछले एक सप्ताह से मौसम में लगातार बदलाव देखने काे मिल रहा है. रायपुर समेत अन्य इलाकों में दिन भर बादल छाए रहने के बाद शाम को बारिश भी हाे रही है. वहीं आज रविवार सुबह से ही तेज हवा के साथ रुकरुकर बारिश हाे रही है. वहीं आज से नौतपा की शुरुआत हो रही है. अगले 9 दिनों तक दिन के समय सूर्य की तपिश बहुत ज्यादा रहेगी. इस बार राज्य में नौतपा की शुरुआत अंधड़ और तेज बारिश के साथ हुई है.
मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि, आज शाम को तेज अंधड़ के साथ बारिश होगा. बारिश होने के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर के साथ कई अन्य जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में आज भी दिनभर बादल छाए रहेंगे. बारिश के चलते प्रदेश में तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट होने की संभावना मौसम विभाग की तरफ से जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, भिलाई, बलौदाबाजार समेत बस्तर संभाग के जिलों में तेज आंधी के साथ जमकर बारिश होगी. उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है. मौसम में हो रहे बदलाव के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है. —————
/ गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
चीड़ की छाल पर रचते हैं कला की नई इबारत, दिव्यांग जीवन चंद्र जोशी की जज्बे को पीएम मोदी ने किया सलाम
हार से निराश, अगले मैच के लिए 100 फीसदी तैयार रहने की जरूरत : पोंटिंग
शी चिनफिंग ने 20वें चीन पश्चिमी अंतर्राष्ट्रीय एक्सपो को भेजा बधाई पत्र
पटना : लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी से निकाला, बिहार की राजनीति गरमाई
चीनी छोड़ना आसान नहीं! लेकिन इन 5 बातों को जानकर आपका काम बन जाएगा