नई दिल्ली, 23 मई . दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और हरित बनाने के अभियान के तहत दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने शुक्रवार को भाजपा के दक्षिण दिल्ली सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी के साथ उनके पैतृक गांव तुगलकाबाद का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने निवासियो से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और शीघ्र ही व्यवस्था का आश्वासन दिया.
राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आज सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी के अनुरोध पर उनके पैतृक गांव तुगलकाबाद में विकास कार्यो का निरीक्षण किया. साथ ही स्थानीय निवासियों से मुलाकात की. उनकी चिंताओं को सुना. उन्होंने कहा कि बिधूड़ी यहां लगातार विकास पर काम करवा रहे हैं.
गांववासियों की सभा को संबोधित करते हुए राजा इकबाल सिंह ने घोषणा की कि गांव को शीघ्र ही नया कम्युनिटी सेंटर दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि गांव की सड़कों और नालियों का जो निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है, उसे जल्दी ही पूरा किया जाएगा.
निरीक्षण के दौरान महापौर राजा इकबाल सिंह ने तुगलकाबाद गाँव में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने और मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए दवा का छिड़काव करने का निर्देश दिया. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को गाँव के मुख्य नाले की सफाई और संपर्क मार्ग की मरम्मत के निर्देश भी दिए. उन्होंने गांव की सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के लिए सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने तथा पर्याप्त संख्या में टिपर और सामुदायिक भवन से जुड़ी कुछ समस्याओं पर शीघ्र व्यवस्था का भी आश्वासन दिया.
महापौर ने तुगलकाबाद गाँव के निवासियों के साथ सार्थक संवाद किया. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में ट्रिपल इंजन सरकार काम कर रही है. जिससे दिल्ली का तेजी से विकास होगा. महापौर ने गाँव के लोगों की समस्याएं भी सुनीं और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.
इस दौरान मध्य क्षेत्र की अध्यक्ष सुगंधा बिधूड़ी, उपायुक्त गुरपाल सिंह और निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
—————
/ माधवी त्रिपाठी
You may also like
आईपीएल 2025 : ईशान किशन के तेज-तर्रार पारी की बदौलत एसआरएच ने आरसीबी को 42 रनों से हराया
परेश रावल ने Hera Pheri 3 से बाहर निकलने पर 11 लाख रुपये लौटाए
एनसीपी (एसपी) ने 'दहेज मुक्त महाराष्ट्र-हिंसा मुक्त परिवार' अभियान की घोषणा की
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी : विदेशी छात्रों के समर्थन में राघव चड्ढा, ट्रंप के प्रतिबंध को बताया गलत
IPL 2025 : SRH के खिलाफ RCB को मिली बड़ी हार, ट़ॉप 2 से तीसरे स्थान पर खिसकी...