Next Story
Newszop

मप्रः अब तक 16 हजार ग्रामीण कृषकों ने लिया मात्र पांच रुपये में कृषि पंप नवीन विद्युत कनेक्शन

Send Push

भोपाल, 2 मई . मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अपने कार्य क्षेत्र में ग्रामीण एवं कृषि उपभोक्ताओं को अब मात्र पांच रुपये में स्थायी कृषि पंप कनेक्शन उपलब्ध करा रही है. योजना प्रारंभ से अब तक इस योजना का लाभ 16 हजार 545 ग्रामीण कृषकों को मिल चुका है.

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने शुक्रवार को उक्त जानकारी दी. उन्होंने कहा है कि कृषि पम्पों के कनेक्शनों की संख्या बढ़ाए जाने हेतु ऐसे कृषक जो विद्युत की उपलब्ध लाइन के समीप स्थित हैं उनको सुविधानुसार आसानी से स्थाई कृषि पंप कनेक्शन दिया जा रहा है.

4 हजार ग्रामीण उपभोक्ताओं ने लिया मात्र 5 रुपये में घरेलू नवीन विद्युत कनेक्शन

योजना का लाभ अब तक लगभग 4 हजार ग्रामीण उपभोक्ताओं को भी मिल चुका है. नवीन घरेलू एवं कृषि पंप स्थायी विद्युत कनेक्शन का आवेदन सरल संयोजन पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है. इसके लिए portal.mpcz.in पर मांगी गई आवश्यक जानकारी देनी होती है. अधिक जानकारी के लिए कंपनी के टोल फ्री नंबर 1912 पर भी संपर्क किया जा सकता है.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now