नाहन, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में पांवटा-शिलाई-गुम्मा और शिमला को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे-707 एक बार फिर भूस्खलन की चपेट में आ गया है। हावड़ा के समीप भारी चट्टानों और मलबे के गिरने से यह मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है जिससे क्षेत्र में यातायात ठप हो गया है और आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।
भू-विशेषज्ञों का कहना है कि इस इलाके में अवैज्ञानिक तरीके से की जा रही सड़क कटिंग अब गंभीर खतरा बनती जा रही है। बिना भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और पर्याप्त सुरक्षा उपायों के सड़क चौड़ीकरण के चलते पहाड़ों की स्थिरता कमजोर हो गई है, जिससे लगातार भूस्खलन हो रहे हैं।
इस मार्ग के बार-बार बंद होने से लोगों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। किसानों और व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। बस ऑपरेटरों का कहना है कि वे प्रतिदिन ₹10,000 से अधिक का नुकसान उठा रहे हैं। वहीं, दिल्ली की मंडियों में सब्जियां और टमाटर पहुंचाने वाले किसान माल सड़ने की चिंता में हैं।
भूस्खलन के चलते कार्यालयों, स्कूलों और अस्पतालों तक पहुंचना भी एक बड़ी चुनौती बन गया है। एसडीएम शिलाई ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि जब तक मार्ग पूरी तरह से सुरक्षित न हो जाए, तब तक अनावश्यक रूप से यात्रा न करें।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
You may also like
शेर को कुत्ते की तरह सहला रही थी लड़की, लेकिन अचानक ऐसा हुआ कि हर कोई दंग रह गया, कैमरे में कैद हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजरˏ
ENO से 3 गुना अधिक ताकतवर उपाय! बस इतना सा करें और एसिडिटी हो जाएगी गायबˏ
अपने स्तन के दूध को बेचकर परिवार का सहारा बनी यह महिला बोली- इससे चलता है मेरे परिवार का खर्चˏ
क्या आपने कभी सोचा है सुहागरात का कमरा फूलों से ही क्यों सजाया जाता है? इसके पीछे हैं खास धार्मिक और वैज्ञानिक कारणˏ
जीजा-साली से अकेले में हुई एक भूल, फिर कर बैठे ऐसा कांड, पहुंच गए जेल दीदी बोली- मुझे तो कभी पता ही नहीं लगता अगर…ˏ