मीरजापुर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . प्रदेश के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन एवं जनपद के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया.
विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक मझवां शुचिस्मिता मौर्या, विधायक छानबे रिंकी कोल समेत अन्य प्रतिनिधियों ने बिजली विभाग के त्रुटिपूर्ण बिलों, ग्रामीण उपभोक्ताओं की परेशानियों और अधिकारियों की लापरवाही का मुद्दा उठाया. नगर पालिका अध्यक्ष ने जल निगम के अधूरे कार्य और खुदी सड़कों की मरम्मत न होने पर नाराजगी जताई. वहीं तहसीलों में लापरवाह राजस्वकर्मियों व थानों में कतिपय निरीक्षकों की कार्यशैली सुधारने की भी मांग हुई.
मंत्री नन्दी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों व जनता की समस्याओं का त्वरित और समयबद्ध समाधान किया जाए. उन्होंने कहा कि थानों, तहसीलों या किसी भी कार्यालय में आने वाले कार्यकर्ताओं की समस्याएं गंभीरता से सुनी जाएं और नियमानुसार निस्तारित की जाएं. मंत्री ने लापरवाह राजस्व कर्मियों व पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने और आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र व वरासत से जुड़े कार्य समय पर निपटाने के निर्देश दिए.
एबैठक में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार और वरिष्ठ Superintendent of Police सोमेन बर्मा ने आश्वासन दिया कि दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन कराया जाएगा. अंत में मंत्री ने दशहरा पर्व पर सभी को शुभकामनाएं दीं.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
CWC 2025, SLW vs AUSW: बारिश ने बिगाड़ा मैच का मज़ा, श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला बिना टॉस ही रद्द
रवींद्र जडेजा ने सिर्फ़ तीन दिन में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ कैसे लिख दी जीत की पटकथा
बिग बॉस 19: वीकेंड के वार में सलमान का गुस्सा, कुनिका पर कड़ी टिप्पणी
तेलंगाना में नवविवाहिता ने शादी के छह दिन बाद आत्महत्या की
टिम रॉबिन्सन पर IPL 2026 में हो सकती है पैसों की बारिश, इन 3 टीमों के बीच दिखेगी जंग