लखनऊ,02 नवम्बर (Udaipur Kiran) . मध्य और दक्षिण अमेरिका तथा कैरेबियाई क्षेत्र के 21 देशों से आए 45 सदस्यीय राजनयिक प्रतिनिधिमंडल ने अपने लखनऊ प्रवास के दौरान Uttar Pradesh की समृद्ध सांस्कृतिक और कलात्मक विरासत का अनुभव किया. राजनयिकों ने ऐतिहासिक बड़ा इमामबाड़ा का भ्रमण किया, जो लखनऊ की स्थापत्य कला और गंगा-जमुनी संस्कृति का अद्भुत प्रतीक है. प्रतिनिधिमंडल इसके शानदार वास्तुशिल्प, ऐतिहासिक महत्व और भव्यता से प्रभावित हुआ, जो प्रदेश के गौरवशाली अतीत को दर्शाता है.
यह तीन दिवसीय दौरा इन्वेस्ट यूपी द्वारा विदेश मंत्रालय के सुषमा स्वराज इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन सर्विस (SSIFS) के प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया. प्रतिनिधिमंडल के साथ विदेश मंत्रालय की संयुक्त सचिव अनीता शुक्ला भी उपस्थित रहीं.
शाम के समय प्रतिनिधिमंडल ने Uttar Pradesh इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एंड रिसर्च (UPIDR) का दौरा किया, जहाँ उन्होंने प्रदेश की एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना से जुड़ी रचनात्मकता और शिल्पकला को करीब से देखा. राजनयिकों ने विद्यार्थियों और स्थानीय कारीगरों द्वारा निर्मित हस्तनिर्मित उत्पादों, पारंपरिक कलाकृतियों और नवीन डिजाइनों की सराहना की. संस्थान का आर्ट एंड डिजाइन म्यूज़ियम भी प्रतिनिधिमंडल के लिए आकर्षण का केंद्र रहा, जो Uttar Pradesh की परंपरा और आधुनिक डिज़ाइन का सुंदर संगम प्रदर्शित करता है.
इन्वेस्ट यूपी के अधिकारियों ने राजनयिकों का स्वागत और सम्मान करते हुए उनके उत्साहपूर्ण सहभाग और संवाद के लिए आभार व्यक्त किया. प्रतिनिधिमंडल ने संस्कृति और निवेश को साथ लेकर चलने की प्रदेश सरकार की गतिशील नीति की सराहना करते हुए Uttar Pradesh को वैश्विक साझेदारी के लिए एक संभावनाओं से भरा गंतव्य बताया.
दौरे का समापन एक ग्रुप फोटो के साथ हुआ, राजनयिक Uttar Pradesh की सांस्कृतिक समृद्धि, कलात्मक उत्कृष्टता और निवेश क्षमता से प्रभावित होकर लौटे और भविष्य में निवेश साझेदारी में अहम भूमिका निभाने का विश्वास दिलाया. यह जानकारी अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग (इन्वेस्ट यूपी) द्वारा दी गई है.
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
You may also like

और कितनी निर्भयाएं... NHRC ने कोयंबटूर 'गैंग रेप' पर तमिलनाडु सरकार की विफलता पर कसा तीखा तंज

क्या दिल्ली के स्कूलों में होगी ऑनलाइन क्लास? अभिभावक संघ ने सरकार से कर दी ये डिमांड, जानें पूरा मामला

डुबाने की चाल चल रहे प्रधानमंत्री, अपने किसी 'चेले' को बना देंगे सीएम... नीतीश की इतनी चिंता क्यों कर रहे खरगे?

क्या है समाधान योजना और किसे मिलेगा लाभ? बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत, 100 फीसदी माफ होगा सरचार्ज

येˈ हैं 80 साल के पत्थर वाले बाबा, एक दिन में चट कर जाते हैं 250 ग्राम पत्थर﹒





