-गणेश जोशी ने हाउस ऑफ हिमालयाज उत्पादों के ब्रांडिंग पर दिया जोर
देहरादून, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को कैंप कार्यालय में ग्राम्य विकास विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक आयाेजित की। इस दौरान उन्हाेंने विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और उनके प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया।
ग्राम्य विकास मंत्री ने हाउस ऑफ हिमालयाज, मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना और ग्रोथ सेंटर जैसी गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हाउस ऑफ हिमालयाज के अंतर्गत तैयार उत्पादों की पैकेजिंग, मार्केटिंग और ब्रांडिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि इन उत्पादों को देश के साथ-साथ विदेशों तक पहुंचाया जा सके।
उन्होंने मसूरी और नैनीताल में मोमबत्ती निर्माण जैसे इनोवेटिव कार्यों को अधिक से अधिक महिला एवं स्वयं सहायता समूहों से जोड़ने और महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मिलेट्स आधारित बेकरी उत्पादों जैसे मिलेट्स रस और अन्य नए उत्पादों के विकास की दिशा में तेजी लाने को भी कहा।
काबीना मंत्री ने कहा कि ग्राम्य विकास के लिए स्थानीय उत्पादों का सशक्तिकरण आवश्यक है। हाउस ऑफ हिमालयास जैसी पहल ग्रामीण महिलाओं और युवाओं के लिए आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है।
49 ग्रोथ सेंटर हो रहे हैं संचालित:
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में कुल 49 ग्रोथ सेंटर संचालित हो रहे हैं, जो ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार सृजन और स्वरोजगार को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि देश में उत्तराखंड लखपति दीदी बनाने में सबसे आगे है।
बैठक में ग्राम्य विकास विभाग की अपर सचिव झरना कमठान, उपायुक्त एके राजपूत, प्रदीप पाण्डे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
—
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में दी 54 सौ करोड़ से अधिक विकास परियोजनाओं की सौगात
घायल की मदद करने पर विपक्ष तलाश रहा सस्ती राजनीति : मंत्री
रांची के कई थाना प्रभारियों का तबादला, रणविजय शर्मा बने लोअर बाजार थाना प्रभारी
गंगा बैराज से उन्नाव निवासी युवक ने लगाई छलांग, पुलिस मौके पर
अस्पताल में महिला की मौत पर परिजनाें ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए किया हंगामा