जयपुर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . खोह नागोरियान थाना क्षेत्र में Saturday रात उस समय सनसनी फैल गई जब आधा दर्जन बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी. कार से आए बदमाशों ने डंडे से युवक को पीटने के बाद फायर किया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया है. पुलिस ने हमलावरों की तलाश में नाकाबंदी करवाई, लेकिन कार सवार बदमाशों का सुराग नहीं लगा. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि करौली के रहने वाले बृजराज मीना (30) के पैर में गोली मारी गई है. जो Saturday देर शाम को अपने दो दोस्तों के साथ रिद्धी-सिद्धी एसबीआई के पास सोया चाप खाना आया था. सोयाचाप दुकान के बाहर खड़े होने के कारण चार-पांच लड़कों ने उस पर हमला कर दिया. डंडे से मारपीट कर उसके रोड पर गिरा दिया. उसके बाद देसी कट्टे से बृजराज मीणा के पैर में गोली मार दी. खून से लथपथ हालत में चिल्लाने पर लोगों को इकट्ठा होते देखकर बदमाश भागे. हमलावर थोड़ी दूर पर खड़ी कार में बैठकर फरार हो गए. फायरिंग कर युवक को गोली मारने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल बृजराज को तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. पुलिस प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. पुलिस फायर कर जानलेवा हमला कर भागे कार सवार आरोपितों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने सहित तकनीकी जांच में जुटी है.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
किस्मत ने छिन लिए दोनों पैर फिर भी` नहीं मानी हार उठाई व्हीलचेयर और निकल पड़ी लोगों का पेट भरने
26 की उम्र में शुभमन गिल ने काटा बवाल, विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को धुआं-धुआं कर दिया
महिला ने खोला चौंकाने वाला राज: बेटी का भाई ही उसका पिता
राजगढ़ःसरकार गांव-गांव तक विकास की रोशनी पहुंचा रही है-राज्यमंत्री पंवार
शेख मोहम्मद के बनारस फायर वर्क्स फर्म गोदाम पर छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध पटाखे जब्त