उत्तर 24 परगना, 9 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।
श्यामनगर में एसबीआई कस्टमर केयर एक्जिक्यूटिव बनकर साइबर ठगी करने का मामला सामने आया है। अज्ञात नंबर से आए फोन कॉल पर मनोहर तेज सोनेग ने अपने बैंक खाते की गोपनीय जानकारी साझा कर दी। इसके बाद अपराधियों ने उनके खाते से चार लाख 58 हजार 999 की रकम निकाल ली।
शिकायत दर्ज होने के बाद बसुदेवपुर थाना पुलिस ने जांच शुरू की। कार्रवाई के दौरान अब तक एक लाख 24 हजार 424 की राशि वापस दिलाई गई है। पुलिस ने सबांग से सबुज भुइंया और पटाशपुर से सुरजीत जाना को गिरफ्तार किया है। बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से मंगलवार को जारी बयान में बताया गया है कि इस वारदात में उनके कई साथी शामिल रहे हैं जिनके बारे में पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि बैंक कभी भी फोन पर ओटीपी या पासवर्ड नहीं मांगता। इसलिए किसी भी संदिग्ध कॉल पर बैंक संबंधी जानकारी साझा न करने की हिदायत दी गई है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
आगरा से अलीगढ़ का सफर महज 60 मिनट में, यूपी में बन रहा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस... जानिए किन-किन शहरों को जोड़ेगा
क्या आजम खान होंगे रिहा? डूंगरपुर केस में बेल के बाद कितनी मिलेगी राहत, दर्ज मामलों के बारे में जानिए
लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, सिविल अस्पताल में भर्ती
मजेदार जोक्स: बताओ, आलसी किसे कहते हैं?
फेशियल के 800 रुपए अखरेंगे! अगर रगड़ लिया डब्बे में पड़ा आटा, 15 मिनट में चमकेगा चेहरा, बस तरीका जान लो