प्रयागराज, 17 अप्रैल . सरकार राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के तहत बकरी पालन व्यवसाय को आगे बढ़ा रही है. इस कारोबार को शुरू करने के लिए सरकार पचास फीसदी अनुदान दे रही है. यह जानकारी गुरुवार को प्रयागराज के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने शिवनाथ यादव ने दी.
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के तहत बकरी पालन के कारोबार में 100 बकरी और 5 बकरे पर लोन के माध्यम से 20 लाख रुपये का लोन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसमें सरकार 10 लाख रुपये की सब्सिडी दे रही है. डॉ. शिवनाथ यादव ने बताया कि 100 बकरी और 5 बकरे के साथ कारोबार शुरू करने के लिए सबसे पहले पशु पालक के पास एक एकड़ जमीन होना अनिवार्य है, जहां बकरियों के लिए चारे का प्रबंध करना होगा. इसके अतिरिक्त 36 स्क्वायर फीट जमीन सेड निर्माण के लिए होना अनिवार्य है. इस योजना का लाभ उन्हें ही दिया जाएगा, जिनके पास पांच दिवस का बकरी पालन का प्रशिक्षण कोर्स प्रमाण पत्र होगा. प्रशिक्षण प्राप्त लोगों को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा. इस योजना का लाभ लेने के लिए एक डीपीआर बनवा करके बैंक से सहमति पत्र प्राप्त कर आवेदन करना होगा. उन्होंने बताया कि जैसे—जैसे बकरियों की संख्या बढ़ेगी तो उतनी ही जमीन की आवश्यकता भी इसी अनुपात में आवश्यक है. उसी अनुपात में सरकार अनुदान राशि और अन्य सर्तें लागू होंगी. इस योजना का लाभ लेने के लिए जो भी इच्छुक हों, वे आवेदन करके लाभ ले सकते हैं.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
PPF में ₹6,000 मासिक निवेश से बनाएं ₹20 लाख का फंड — जानिए कैसे!
Vivo Releases Promo Videos Ahead of X200 Ultra and X200s Launch on April 21
Kapil Sibal: उपराष्ट्रपति धनखड़ के बयान पर सिब्बल की प्रतिक्रिया, राष्ट्रपति केवल नाममात्र का मुखिया होता है
नोएडा: कारोबारी ने बीच सड़क लगाई Fortuner, पीने लगा शराब, ट्रक ड्राइवर ने हॉर्न बजाया तो सिर में मार दी गोली
Motorola Razr 2025 Leak Reveals Dust Resistance, Limited Software Support Compared to Rivals