पूर्वी सिंहभूम, 16 अप्रैल . जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. शहर और आसपास के इलाकों में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं के खुलासे में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह को पकड़ा है. गिरोह के छह सदस्य और एक स्थानीय स्वर्ण व्यवसायी की गिरफ्तारी के साथ चोरी का माल और हथियार भी बरामद हुए हैं.
जमशेदपुर पुलिस ने चोरी और डकैती की साजिश रच रहे अंतरराज्यीय गिरोह के छह अपराधियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधियों में ओड़िसा के तारा सिंह चौहान और राहुल चौहान, मध्य प्रदेश के अजय चौहान, आशीष चौहान और बाबू गोंदिया, महाराष्ट्र का संदीप सोलंकी शामिल हैं. इनके अलावा जमशेदपुर के एक स्वर्ण व्यवसायी अजय कुमार बर्मन को चोरी के गहनों की खरीद में संलिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया है.
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि शहर और आसपास के जिलों में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया था. इसी क्रम में गोविंदपुर थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति गर्म पत्थर क्षेत्र के घोड़ा बांध हॉस्पिटल के सामने इकट्ठे हो रहे हैं और उनके पास लोहे के औजार भी हैं.
सूचना के आधार पर तत्काल छापेमारी दल का गठन किया गया और मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी छह अपराधियों को पकड़ा गया. पूछताछ में उन्होंने कई चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और उनकी निशानदेही पर लगभग 99 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए गए. साथ ही चोरी में उपयोग किए गए एक देसी कट्टा, एक जिंदा गोली, तीन लोहे की बारी, एक सलाई रिंच, पेचकस और टॉर्च भी जब्त किए गए. पुलिस ने गिरोह से जुड़े स्थानीय स्वर्ण व्यवसायी को भी गिरफ्तार कर लिया है जो चोरी का जेवर खरीदता था.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
चमत्कारी मुनाफे का झांसा और थमाए नकली नोट, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा!
आईपीएल 2025: मुश्किल पिच पर नेहाल वढेरा ने आसान किया लक्ष्य- हरप्रीत बरार
दिल्ली में चार मंजिला इमारत जमींदोज , चार की माैत
4 Dead, Several Injured as Four-Storey Building Collapses in Delhi's Mustafabad
व्हाइट हाउस ने कोविड 'लैब लीक' के लिए चीन को ठहराया जिम्मेदार, बाइडेन पर भी उठाए सवाल