धुबड़ी (असम), 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । असम के गोसाईगांव अनुमंडल अंतर्गत सिमुलतापुर पुलिस चौकी के अधीन श्रीरामपुर अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर पुलिस ने असम के विभिन्न हिस्सों से पुराना लोहा एवं अन्य कबाड़ ले जा रहे सैकड़ों मालवाहक ट्रकों को पिछले 5 से 7 दिनों से रोके रखा है।
ट्रक चालकों के अनुसार, सभी आवश्यक दस्तावेज और जीएसटी बिल उपलब्ध होने के बावजूद पुलिस ने दस्तावेजों की जांच के नाम पर ट्रकों को जब्त कर रखा है। चेक पोस्ट के पास शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं होने से चालक गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं। भोजन की कमी के कारण भी स्थिति बेहद दयनीय हो गई है।
चालकों ने बताया कि सामान भेजने वाले मालिकों ने सभी वैध कागजात मुहैया कराए हैं, इसके बावजूद इतने लंबे समय से ट्रकों को रोके जाने को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इस पूरे मामले में क्या कोई प्रशासनिक या अन्य रहस्य है, इसे लेकर अब संदेह गहराने लगा है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच हुआ व्यापक टैरिफ समझौता, व्यापार युद्ध टला
सीरिया में असद के पतन के बाद पहली बार संसदीय चुनाव, सितंबर में होंगे मतदान
स्कूल सभा के लिए आज के समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल की प्रमुख खबरें
वाराणसी में अवैध गतिविधियों पर सख्ती: एसओजी-2 का गठन, एसओजी-1 को नई जिम्मेदारी
हड्डी टूटने के बावजूद बैटिंग करके बचाया मैच, अब ऋषभ पंत सीरीज से बाहर, BCCI ने इस खिलाड़ी की कराई टीम इंडिया में एंट्री