हुगली, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) . हुगली जिले के चांदनी (चांपदानी) के अंगस इलाके में Saturday सुबह एक ही परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतकों की पहचान मोहम्मद कयामुद्दीन (40), उनकी पत्नी ममताज परवीन (32) और आठ वर्षीय बेटी अफ्सा के रूप में हुई है.
पुलिस ने प्राथमिक जांच में आशंका जताई है कि कयामुद्दीन ने पहले पत्नी और बेटी को जहर खिलाया और फिर खुद आत्महत्या कर ली.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, Saturday सुबह जब लंबे समय तक घर का दरवाजा नहीं खुला, तो पड़ोसियों ने संदेह होने पर दरवाजा तोड़ा और अंदर तीनों के शव पड़े मिले. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चुचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल भेज दिया.
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि मोहम्मद कयामुद्दीन बैरकपुर अदालत में एक मोहरी के सहायक के रूप में काम करते थे. जानकारी के अनुसार वे हाल के दिनों में भारी कर्ज के बोझ से परेशान थे. उन्होंने अपने पिता से पारिवारिक जमीन बेचने को कहा था, लेकिन उनके पिता और मां, जो चंदननगर में रहते हैं और बीमार हैं, ने इस प्रस्ताव से इंकार कर दिया. इसी पारिवारिक तनाव के बीच यह दर्दनाक घटना घटी.
पुलिस ने बताया कि घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है. चंदननगर पुलिस आयुक्तालय की डीसीपी अलकनंदा भावाल ने कहा कि यह मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा है, या इसके पीछे कोई और कारण है, इसकी जांच की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like

नाबालिगˈ बॉयफ्रेंड को भगा ले गई थी गर्लफ्रेंड, दो महीने बाद बालिग हुआ तो वापस घर लौटे दोनों, मां बोली- बहू तो बनेगी मगर﹒

(संशोधित) उपायुक्त ने बुंडू के सरकारी कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

एक ही परिवार के चार सदस्यों को डायरिया ने लिया चपेट में

शादीˈ के बाद Google पर ऐसी चीजें सर्च करती हैं नई नवेली दुल्हनें जानकर नहीं होगा यकीन﹒

चूहाˈ समेत 5 चीजें सपने में दिखे तो समझिए खुलने वाला है भाग्य मां लक्ष्मी हो गई हैं मेहरबान﹒




