अनूपपुर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के अनूपपुर जिले के जमुना कॉलरी स्थित स्टाफ कॉलोनी और स्टेडियम के पास जंगली भालू की सक्रियता बढ़ गई है. बुधवार- गुरूवार की रात भालू ने कई घरों में घुसपैठ की.
जानकारी के अनुसार, 28 सितंबर को भालू ने एक घर का पिछला दरवाजा तोड़ दिया था. इसके बाद, बुधवार- गुरूवार की रात एक ही घर में लगातार पांच बार घुसपैठ की. गुरूवार की सुबह भी भालू को उसी घर के आसपास देखा गया.
स्थानीय प्रशासन और वन विभाग ने क्षेत्र के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने लोगों को रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है. विशेष रूप से बच्चों, महिलाओं और युवाओं को अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा गया है. यदि भालू दिखाई देता है, तो लोगों को तुरंत वन विभाग, थाना भालूमाड़ा या नगर पालिका को सूचित करने की सलाह दी गई है.
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
IND A vs AUS A: इंडिया ए के लिए तिलक ने खेली एशिया कप फाइनल जैसी पारी, विकेट की पतझड़ के बीच शतक से चूके
भैंस का मीट खाती है यह बॉलीवुड` अभिनेत्री पति भी शराब के साथ गटक जाता है ढेरों रसगुल्ले जानिए कौन है यह अजीबो गरीब कपल
छिंदवाड़ा में कफ सिरप से 9 बच्चों की मौत : एनसीडीसी की रिपोर्ट में संक्रमण से इनकार, जांच जारी
करूर भगदड़ : टीवीके नेताओं की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज
कृषि स्नातक के 20 प्रतिशत स्थान आईसीएआर से भरे जाएंगे: शिवराज सिंह चौहान