बलरामपुर, 27 अप्रैल . बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर चौकी अंतर्गत आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा है.
पुलिस के द्वारा आज रविवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मृतिका के मामा दिवाकर 3 अप्रैल को वाड्रफनगर पुलिस चौकी में मर्ग इंटीमेशन दर्ज कराया. उसने बताया कि भांजी संगीता कनौजिया 3 अप्रैल की सुबह 9.15 बजे पनसरा निवासी राजेश्वर पटेल के खेत के कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली है.
दिवाकर की रिपोर्ट पर वाड्रफनगर पुलिस चौकी ने मर्ग कायम ओर पंचनामा कर जांच में जुट गई. पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतिका की शादी चलगली निवासी राजेश कुमार रजक से तय हो गई थी. मृतिका का प्रेमी बसंतपुर निवासी आशीष कुशवाहा मृतका की प्राइवेट फोटो उसके होने वाले पति राजेश के मोबाइल में भेज दिया था. जिससे विवाह टूटने की कगार पर आ गया. इस बात से दु:खी होकर संगीता ने 3 अप्रैल को कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने मृतिका के शव का पोस्टमार्टम वाड्रफनगर अस्पताल में करवाया. जहां डॉक्टरों ने पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण पानी में डूबने एवं प्राकृतिक आत्महत्या बताया. संपूर्ण मर्ग जांच के बाद आरोपित आशीष के खिलाफ 26 अप्रैल को केस दर्ज कर विवेचना में लिया गया. आज रविवार को आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. मामले में अभी जांच जारी है.
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
भारत अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करने वाला पहला देश बन सकता है : ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट
LIC हाउसिंग फाइनेंस ने घटाए होम लोन रेट, नए और पुराने ग्राहकों की ईएमआई होगी कम
रात को कमरे में कपूर जलाने के इन फायदों के बारे में जानते हैं क्या आप ⤙
Benefits and precautions of eating cantaloupe: जानिए किसे करना चाहिए परहेज?
कहीं से भी मिल जाये ये बीज तो बदल जाएगी आपकी किस्मत, दूर हो जाएगी पैसो की तंगी। अभी जाने ⤙