हावड़ा, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिले के उलूबेड़िया थाना अंतर्गत बानीतला इलाके में बुधवार सुबह एक सात वर्षीय बच्ची का शव घर के पास स्थित तालाब से बरामद किया गया. मृत बच्ची की पहचान रिया प्रमाणिक के रूप में हुई है. मंगलवार दोपहर से ही वह लापता थी.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार दोपहर रिया घर के पास खेल रही थी और उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया. परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन बच्ची का कुछ सुराग नहीं मिला. इसके बाद बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने रिया के घर के पास तालाब में एक शव तैरते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी.
खबर मिलते ही उलूबेड़िया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर शरत चंद्र चटर्जी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए हैं. तलाशी के दौरान तालाब से रिया की साइकिल भी बरामद की गई है.
पुलिस के प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, मंगलवार दोपहर साइकिल चलाते समय किसी कारणवश वह तालाब में गिर गई होगी और बाहर नहीं निकल पाई, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई.घटना के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like

Darbhanga Voting Live: दांव पर नीतीश सरकार के मंत्री संजय सरावगी की किस्मत, दरभंगा का लाइव वोटिंग अपडेट जानें

Bankipur Voting Live: अबकी बार पिता की विरासत बचा पाएंगे नितिन नवीन? पटना के बांकीपुर सीट का लाइव वोटिंग अपडेट जानें

Sarairanjan Voting Live: नीतीश के करीबी विजय चौधरी का क्या होगा? समस्तीपुर के सरायरंजन का लाइव वोटिंग अपडेट जानें

पर्सनल लोनˈ नहीं चुकाया तो क्या जाना पड़ेगा जेल? जान लो कानून और बचने के तरीके﹒

Lakhisarai Voting Live: लखीसराय में विजय सिन्हा की 'चौथी जीत' बनाम महागठबंधन की सेंधमारी, यहां जानें वोटिंग का लाइव अपडेट




