जबलपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के जबलपुर में तीन बड़े युवा व्यवसायों की बुधवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई. खवासा वार्डर पर मोटर साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में उनका वाहन की बस और ट्रक की चपेट में आ गया. बताया जाता है कि कार में चार लोग सवार थे, जिसमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक गंभीर है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को नागपुर से साहनी टेंट के संचालक कपिल साहनी, रेस्टोरेंट संचालक अमित अग्रवाल और ज्बालि रेस्टोरेंट व मचान ढ़ाबा संचालक संजय (मोनू) अपने वाहन ग्रैंड विटारा से जबलपुर लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और राहत कार्य शुरू किया. हादसे की सूचना मिलते ही जबलपुर से उनके परिजन व मित्र दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
पुलिस के अनुसार, कार में सवार तीनों व्यक्तियों ने अस्पताल ले जाए जाने से पहले ही दम तोड़ दिया.पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद हाइवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ, जिसे पुलिस ने बाद में सामान्य कराया.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
 - मुर्गाˈ सुबह-सुबह बांग क्यों देता है? उसे कैसे पता चलता है कि सूरज निकलने वाला है?﹒
 - 14ˈ साल की उम्र में करीना को हुआ प्यार ताला तोड़कर पहुंच गईं लड़के से मिलने फिर मां ने ऐसे उतारा इश्क का भूत﹒
 - चाहेˈ 40 साल पूराना ही सफ़ेद दाग क्यों ना हो, ये अद्भुत सप्त तेल उम्मीद की आखिरी किरण है, जरूर पढ़े और शेयर करे﹒
 - घरˈ में छिपकलियों का आतंक खत्म! सिर्फ ₹2 में अपनाएं ये 2 ट्रिक, असर चौंकाने वाला﹒
 - अंडाˈ चुराने गया था चालाक युवक गुस्से में आई मोरनी ने किया ऐसा हमला कि याद आ गई नानी﹒




