कठुआ 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । जहां एक तरफ जम्मू कश्मीर में भारी बारिश और बादल फटने के चलते जिला प्रशासन ने 72 घंटे का अलर्ट जारी किया हैं। वहीं लोग हैं कि मानते नहीं, लोग जिला प्रशासन के इस आदेश को ठेंगे दिखाकर जान जोखिम में डालकर खड्ड दरिया में जा रहे हैं।
जिला प्रशासन के आदेश अनुसार लोगों को दरिया खड्ड के आसपास ना जाने की सलाह दी गई है, लेकिन लोग जान जोखिम में डालकर खड्ड दरिया में जा रहे हैं। सहार खड क्षेत्र में कुछ लोग भारी बाढ़ के बीच जान जोखिम में डालकर मछली पकड़ने के लिए दरिया में जा रहे हैं। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। हालांकि कठुआ शहर और आसपास क्षेत्रों में दोपहर को बारिश नहीं थी लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में जोरदार बारिश हो रही है, इसके बाद धीरे-धीरे सहार खड्ड का जलस्तर बढ़ने लगा, लेकिन लोग अपनी जान जोखिम में डालकर दरिया के बीचों बीच मछली पकड़ रहे हैं। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से 72 घंटे का अलर्ट जारी किया गया है लेकिन उसके बावजूद भी लोग आदेश की अनदेखी कर दरिया में जा रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
You may also like
सिवनीः पेंच पार्क के हाथियों के लिये रेजूविनेशन कैम्प का शुभारंभ
डिप्टी स्पीकर के खिलाफ महाभियोग लगाने के सत्तारूढ़ गठबंधन के प्रयास को लगा झटका, पीछे हटी सरकार
यूएस ओपन : गत विजेता एरानी-वावासोरी ने मिक्स्ड डबल्स में रायबाकिना-फ्रिट्ज को हराया
यूपी के मुख्य सचिव एसपी गोयल अचानक छुट्टी पर गए, जानिए किस अधिकारी को मिली जिम्मेदारी
Maharashtra News: 10 कंपनियों के साथ किए 42,892 करोड़ रुपये का निवेश करार, राज्य सरकार का दावा, पैदा होंगी 25,892 नई नौकरियां