जालौन, 08 अप्रैल . कोटरा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक देवरानी ने अपनी जेठानी की हत्या कर दी और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. पुलिस ने छह दिनों के भीतर ही इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपित देवरानी और उसके प्रेमी को हिरासत में लिया है.
थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया कि एक अप्रैल को ग्राम नूनवई निवासी शिवराम पाल की पत्नी कांति देवी अपनी देवरानी खुशबू के साथ खेतों में कटाई करने गई थी. शाम को खुशबू घर वापस आ गई, लेकिन कांति नहीं आई. जब परिजनों ने कांति की खोज की, तो उसका शव जंगल में एक पेड़ पर रस्सी से लटका मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी. छह दिनों की जांच और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद, पुलिस ने कांति की देवरानी खुशबू और उसके प्रेमी झांसी निवासी राजपाल को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में खुशबू ने बताया कि कांति को उसका राजपाल से मेलजोल पसंद नहीं था और वह इसका विरोध करती थी. इसी वजह से कांति की हत्या कर दी और इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए रस्सी पर लटका दियाा. हत्यारोपी खुशबू और राजपाल को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
—————
/ विशाल कुमार वर्मा
You may also like
वक्फ बिल को लेकर भड़काऊ मैसेज भेजने के मामले में कर्नाटक का कांग्रेस नेता अजमेर से गिरफ्तार
Travel Tips: आईआरसीटीसी ने अब भूटान यात्रा के लिए पेश किया है ये शानदार टूर पैकेज, इस दिन से शुरू होगी यात्रा
सीमा हैदर ने हलाला को लेकर कर दिया बड़ा खुलासा, सच्चाई जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन!
घर सो गए थे जैन संतों पर हमला करने के आरोपित, एमपी पुलिस ने तड़के दी दबिश
चित्तौड़गढ़ में टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग से मची अफरा-तफरी! घंटों की मशक्कत के बाद 7 दमकलों ने पाया काबू, लाखों का हुआ नुकसान