धर्मशाला, 23 मई . हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 2025-26 सीजन के लिए हिमाचल की सीनियर टीम का चयन किया जाएगा. यह चयन प्रक्रिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 27 मई को आयोजित की जाएगी. टीम का चयन वनडे और T20 प्रतियोगिता के लिए किया जा रहा है.
एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि 27 मई को यह चयन प्रक्रिया धर्मशाला स्टेडियम में आयोजित की जाएगी. चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए किसी तरह की आयु सीमा की बंदिश नहीं है. इसके अलावा चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को अपने साथ अपनी किट लानी होगी. वहीं हिमाचली बोनाफाइड, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और दसवीं का प्रमाण पत्र भी साथ लाना होगा.
उन्होंने बताया कि इस चयन प्रक्रिया में सिर्फ वही खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं जो एचपीसीए के साथ पंजीकृत हैं.
/ सतिंदर धलारिया
You may also like
मलेशिया एफआईएच हॉकी पुरुष नेशंस कप 2025 की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार
हम भूख से मर जाएंगे, हमारे ऊपर लटके पानी के बम को निष्क्रिय करना होगा : पाक सीनेटर
राष्ट्रहित के मुद्दे पर कांग्रेस को राजनीति नहीं करनी चाहिए : मंगल पांडेय
बिहार : 'अमृत भारत स्टेशन योजना' का कमाल, सिल्क सिटी के लोगों ने की तारीफ
किश्तवाड़ में अंतर-विद्यालय क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में 140 छात्रों ने लिया भाग