शहडाेल, 27 अप्रैल . मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में शनिवार देर रात एक मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया. घटना लूप लाइन में हुई. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी, तकनीकी कर्मचारी और आरपीएफ मौके पर पहुंची और फिर गार्ड डिब्बे को पटरी के ऊपर चढ़ाने में जुट गए.
जानकारी के अनुसार घटना सिंहपुर रेलवे स्टेशन की लूप लाइन में हुई. कटनी से बिलासपुर की ओर जा रही कॉपर लोड से भरी मालगाड़ी का गार्ड वैन डिब्बा पटरी से उतर गया. देर रात तक गार्ड ब्रेक वैन डिब्बे को पटरी में लाने का काम चला. हालांकि इस घटना से मुख्य रेल मार्ग प्रभावित नहीं हुआ. अप और डाउन दोनों मेन लाइन पूरी तरह चालू रहीं. रेलवे के आवागमन में कोई बाधा नहीं आई. सभी मालगाड़ियां और यात्री ट्रेनें सामान्य रूप से संचालित होती रहीं. रेल यातायात में किसी तरह का व्यवधान नहीं आया.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
MI vs LSG: जीत की रथ पर सवार है मुंबई इंडियंस की टीम, लखनऊ को दी एकतरफा मात
सेब सिर्फ फायदा ही नहीं नुकसान भी करता है, जानिये जरुरत से ज्यादा सेब खाने पर क्या होता है ⤙
सभी विटामिन्स की कमी दूर कर देती है इस पौधे की पत्ती ⤙
भारत का जबरदस्त प्रदर्शन, दूसरी एशियाई योगासन खेल चैंपियनशिप में जीते रिकॉर्ड 83 स्वर्ण पदक
ईरान बंदरगाह विस्फोट में अब तक 28 की मौत, 800 घायल