वाराणसी, 04 नवम्बर (Udaipur Kiran) . वाराणसी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बृहद स्वरूप में मनाए जाने वाले देव दीपावली पर्व में शामिल होने वाले लोगों को ट्रैफिक बदलाव से थोड़ी समस्या हो सकती है. वाराणसी में देव दीपावली के मद्देनजर ट्रैफिक रूट में थोड़ा बदलाव किया गया है. गौदोलिया से दश्वाशमेध क्षेत्र में आने वाले तमाम वाहनों को एक से दो किलोमीटर की परिधि में आने वाले चौराहों पर ही रोक दिया जाएगा. देव दीपावली पर होने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा कारणों से ट्रैफिक में बदलाव किया गया है.
वाराणसी के पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि देव दीपावली के कारण ट्रैफिक में कुछ बदलाव रहेगा. मैदागिन चौराहे पर वाहनों को चौक होते हुये गौदोलिया की दिशा में जाने से रोका जाएगा. मैदागिन के टाउनहॉल मैदान में बनी पार्किंग में वाहन खड़े किए जा सकेंगे. इसी तरह बेनिया बाग की ओर से गोदौलिया की तरफ जाने वाले वाहनों को बेनियाबाग पर ही रोका जाएगा और वहां बनी पार्किंग में वाहनों को खड़ा किया जा सकता है.
पुलिस उपायुक्त यातायात ने बताया कि रामपुरा चौराहा, लक्सा चौराहा, अग्रवाल चौराहा, सोनारपुरा तिराहे से गोदौलिया की ओर बढ़ने वाले वाहनों को वहीं पर रोका जाएगा. गोदौलिया की ओर आने वाले किसी भी वाहन को आने की अनुमति नहीं रहेगी, उन्हें डायवर्ट करके पार्किंग की तरफ भेजा जाएगा. देव दीपावली के दूसरे दिन सुबह तक यह व्यवस्था लागू रहेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like

'यही रात अंतिम यही रात भारी', कल EVM में कैद हो जाएगी 14 मंत्रियों की किस्मत, काउंटडाउन के साथ उम्मीदवारों की धड़कन तेज

पैन और आधार लिंकिंग की अंतिम तिथि: जानें क्या करें

Mahadev Betting App Scam Case : कुछ तो करना होगा…महादेव बेटिंग ऐप के को-फाउंडर रवि उप्पल के फरार होने की खबर पर भड़का सुप्रीम कोर्ट

जोधपुर में भीषण सड़क हादसा: ट्रेवलर बस और ट्रेलर की टक्कर में 15 की मौत

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान सिंध के पहाड़ों में बना रहा गुप्त परमाणु सुरंग नेटवर्क, सैन्य और खुफिया सूत्रों का सनसनीखेज खुलासा





