पटना, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) .
Bihar विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण का आज मतदान सुबह 7 बजे से शुरु है. 18 जिलों के 121 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने Bihar विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों से वोट करने की अपील की है. एक्स पर उन्होंने लिखा, Bihar में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है. विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें. इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान.
दूसरी ओर समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम के बूथ नंबर 73 पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर पहले मतदान किया. मतदान करने के बाद उन्होंने बताया कि विकास के नाम पर वह मतदान करते हैं. आज भी उन्होंने विकास के नाम पर मतदान किया है. जिले में प्रथम चरण का मतदान शुरू हो गया है.
Bihar सरकार के मंत्री और बांकीपुर से भाजपा उम्मीदवार नितिन नवीन ने पटना के दीघा में मिलर हाई स्कूल, बूथ संख्या 394 और 396 में अपना वोट डाला है . वहीं मोकामा विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार वीणा देवी ने मतदान किया है.
Bihar विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू होते ही, केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने गुरुवार को लखीसराय स्थित अपने पैतृक गांव बरहैया के एक मंदिर में पूजा-अर्चना की है.
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
You may also like

बिहार विधानसभा चुनाव: प्रथम चरण में 121 सीटों पर 60.18 प्रतिशत मतदान

3 दिन की नवजात को Air Ambulance से मुंबई भेजा, MP में पहली बार इतने छोटे शिशु को किया एयरलिफ्ट

सीवी रमन बर्थडे: भौतिकी में नोबेल पाने वाले पहले एशियाई, जिसकी खोज से विश्व पटल पर चमका भारत

फरहान अख्तर की '120 बहादुर' का दमदार ट्रेलर रिलीज, स्क्रीन पर दिखेगी वीरगाथा

बिहार ने वोटिंग में रचा इतिहास! पहले चरण में ही मतदान के 1951 से अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त





