मुंबई, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जालना में राजूर-तेंभूर्णी मार्ग पर गढ़ेगव्हान दोराहे पर शुक्रवार को सुबह एक तेज रफ्तार कार 70 फीट गहरे कुएं में गिर गई, जिससे 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं भी हैं। टेंभुर्णी पुलिस स्टेशन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और कार को कुएं से बाहर निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं।
इस घटना की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि आज सुबह कार भोकरदन तहसील के कोपर्दा गांव से सुल्तानपुर जा रही थी। अचानक गढ़ेगव्हान दोराहे पर एक व्यक्ति कार से टकरा गया, जिससे चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार तटबंध तोड़कर सीधे कुएं में जा गिरी। इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी टेंभुर्णी पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कुएं में फंसे पांच लोगों को बाहर निकाल लिया, लेकिन इन पांचों की पानी में दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान छत्रपति संभाजीनगर जिले के निवासी ज्ञानेश्वर दकले, पद्माबाई भांबिरे, निर्मलाबाई दकले, आदिनाथ भांबिरे और ज्ञानेश्वर भांबिरे के रुप में की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
You may also like
ब्रेन स्ट्रोक के मरीज़ों के लिए क्या होता है गोल्डन पीरियड
BJP's Allegation On Pawan Khera : पवन खेड़ा के पास दो वोटर आईडी कार्ड, बीजेपी ने लगाया आरोप, कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरा
विमेंस वर्ल्ड कप में प्राइज मनी बढ़ने से युवा क्रिकेटर्स को प्रोत्साहन मिलेगा : झूलन गोस्वामी
Retirement Alert: एशिया कप से पहले लगा पाकिस्तान को तगड़ा झटका, आसिफ अली ने किया संन्यास का ऐलान
बाड़मेर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई: प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई, ग्रामीणों ने जताई भविष्य की चेतावनी